ETV Bharat / city

हेरिटेज निगम में अधिकारियों की मनमानी और बोर्ड बैठक नहीं होने से पार्षद परेशान, मंत्री खाचरियावास ने दो टूक शब्दों में कही ये बड़ी बात... - हेरिटेज निगम में अधिकारियों की मनमानी

बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद नगर निगम में अधिकारियों की मनमानी का आरोप (Officers Attitude in Jaipur Nagar Nigam) लगाते आए हैं और अब ये प्रकरण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पास भी जा पहुंचा है. जिस पर उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अधिकारी चुने हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं कर सकते तो, उन्हें निगम में नहीं रहने दिया जाएगा. क्या है पूरा मामला, यहां जानिए...

Jaipur Municipal Corporation Heritage
हेरिटेज निगम
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 6:04 PM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम के गठन से लेकर अब तक (Jaipur Municipal Corporation Heritage Update) महज एक बोर्ड बैठक हुई है. बोर्ड बैठक कराने के लिए एक तिहाई से ज्यादा पार्षद पहले महापौर और फिर कमिश्नर को भी धारा 51 की उप धारा 1 के तहत नोटिस दे चुके हैं. लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी इस नोटिस पर संज्ञान नहीं लिए जाने के चलते अब बीजेपी पार्षद कोर्ट में रिट लगाने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी की वरिष्ठ पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, बोर्ड कांग्रेस का है, मेयर कांग्रेस की है. ऐसे में उन्होंने ठान लिया है कि मनमानी करेंगे और किसी भी तरह के नियम और कानून को नहीं मानेंगे.

लेकिन बीजेपी पार्षदों ने निश्चय किया है कि कांग्रेस कि सरकार को झुकाने के लिए बोर्ड मीटिंग कराएंगे और इसे लेकर कोर्ट में रिट लगाने के लिए सभी पेपर तैयार कर लिए गए हैं. इस संबंध में संगठन से भी चर्चा की जा रही है. जल्द कोर्ट के जरिए बोर्ड मीटिंग करवाई जाएगी. इससे कांग्रेस सरकार और महापौर को ये सबक मिलेगा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. उन्होंने कहा कि महापौर को डर है कि जैसे ही बोर्ड मीटिंग होगी तो बोर्ड में बीजेपी का बहुमत हो जाएगा. क्योंकि कांग्रेस ने निर्दलीय पार्षदों को झूठे आश्वासन देकर अपनी तरफ किया था.

किसने क्या कहा, सुनिए...

कुसुम यादव ने कहा कि समितियों का गठन भी अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में ये पार्षद कांग्रेस और मुनेश गुर्जर के खिलाफ हैं. वहीं, अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अधिकारियों को बहुत ज्यादा छूट दी जाती है, ताकि येन केन प्रकारेण वो अपना फायदा कर सकें. दो बोर्ड बनने से भी अधिकारियों पर से अंकुश खत्म हुआ है.

पढ़ें : हेरिटेज निगम में मच रहा बवाल, पार्षद बोर्ड बैठक और कर्मचारी सैलरी को लेकर लामबंद...

बीजेपी के तंज और कांग्रेसी पार्षदों की शिकायत पर खाचरियावास ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी अधिकारी को पार्षदों का अपमान करने का अधिकार नहीं है. अधिकारी पार्षदों का अपमान करके निगम में रह लेगा, ऐसा नहीं है. पार्षद चाहे कांग्रेस का हो चाहे बीजेपी का, चुने हुए जनप्रतिनिधि का सम्मान Pratap Singh Warned Jaipur Nigam Officers) करना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है. लोकतंत्र का मतलब यही है. ऐसे अधिकारी जो समझते हैं कि निगम में बैठे रहेंगे, तो ये गलत है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी.

वहीं, हेरिटेज नगर निगम के बोर्ड मीटिंग के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि बोर्ड मीटिंग कराई जाएगी. वो तो बिना बोर्ड की मीटिंग कराए बजट पास कराने के भी सख्त खिलाफ हैं. इसे लेकर पार्षद दल की मीटिंग भी की जाएगी. पार्षदों के साथ सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे. क्योंकि इन्हीं पार्षदों के दम पर सरकार बनी है. जहां तक हेरिटेज नगर निगम की समितियों की बात है, पार्षद अब आश्वासन को लॉलीपॉप ही बताएंगे. क्योंकि समितियों को बनाने में काफी देर हो चुकी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब बना देंगे तो लॉलीपॉप उनके मुंह में आ जाएगी. इस लॉलीपॉप के बाद वो कितना काम कर लेंगे, ये देखेंगे.

पढ़ें : Financial crisis in Heritage Nigam: चुंगी पुनर्भरण में हर महीने 10 करोड़ का नुकसान, कर्मचारियों की सैलरी रोकने की नौबत, हेरिटेज निगम को हुडको का सहारा

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम के गठन से लेकर अब तक (Jaipur Municipal Corporation Heritage Update) महज एक बोर्ड बैठक हुई है. बोर्ड बैठक कराने के लिए एक तिहाई से ज्यादा पार्षद पहले महापौर और फिर कमिश्नर को भी धारा 51 की उप धारा 1 के तहत नोटिस दे चुके हैं. लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी इस नोटिस पर संज्ञान नहीं लिए जाने के चलते अब बीजेपी पार्षद कोर्ट में रिट लगाने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी की वरिष्ठ पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, बोर्ड कांग्रेस का है, मेयर कांग्रेस की है. ऐसे में उन्होंने ठान लिया है कि मनमानी करेंगे और किसी भी तरह के नियम और कानून को नहीं मानेंगे.

लेकिन बीजेपी पार्षदों ने निश्चय किया है कि कांग्रेस कि सरकार को झुकाने के लिए बोर्ड मीटिंग कराएंगे और इसे लेकर कोर्ट में रिट लगाने के लिए सभी पेपर तैयार कर लिए गए हैं. इस संबंध में संगठन से भी चर्चा की जा रही है. जल्द कोर्ट के जरिए बोर्ड मीटिंग करवाई जाएगी. इससे कांग्रेस सरकार और महापौर को ये सबक मिलेगा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. उन्होंने कहा कि महापौर को डर है कि जैसे ही बोर्ड मीटिंग होगी तो बोर्ड में बीजेपी का बहुमत हो जाएगा. क्योंकि कांग्रेस ने निर्दलीय पार्षदों को झूठे आश्वासन देकर अपनी तरफ किया था.

किसने क्या कहा, सुनिए...

कुसुम यादव ने कहा कि समितियों का गठन भी अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में ये पार्षद कांग्रेस और मुनेश गुर्जर के खिलाफ हैं. वहीं, अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अधिकारियों को बहुत ज्यादा छूट दी जाती है, ताकि येन केन प्रकारेण वो अपना फायदा कर सकें. दो बोर्ड बनने से भी अधिकारियों पर से अंकुश खत्म हुआ है.

पढ़ें : हेरिटेज निगम में मच रहा बवाल, पार्षद बोर्ड बैठक और कर्मचारी सैलरी को लेकर लामबंद...

बीजेपी के तंज और कांग्रेसी पार्षदों की शिकायत पर खाचरियावास ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी अधिकारी को पार्षदों का अपमान करने का अधिकार नहीं है. अधिकारी पार्षदों का अपमान करके निगम में रह लेगा, ऐसा नहीं है. पार्षद चाहे कांग्रेस का हो चाहे बीजेपी का, चुने हुए जनप्रतिनिधि का सम्मान Pratap Singh Warned Jaipur Nigam Officers) करना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है. लोकतंत्र का मतलब यही है. ऐसे अधिकारी जो समझते हैं कि निगम में बैठे रहेंगे, तो ये गलत है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी.

वहीं, हेरिटेज नगर निगम के बोर्ड मीटिंग के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि बोर्ड मीटिंग कराई जाएगी. वो तो बिना बोर्ड की मीटिंग कराए बजट पास कराने के भी सख्त खिलाफ हैं. इसे लेकर पार्षद दल की मीटिंग भी की जाएगी. पार्षदों के साथ सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे. क्योंकि इन्हीं पार्षदों के दम पर सरकार बनी है. जहां तक हेरिटेज नगर निगम की समितियों की बात है, पार्षद अब आश्वासन को लॉलीपॉप ही बताएंगे. क्योंकि समितियों को बनाने में काफी देर हो चुकी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब बना देंगे तो लॉलीपॉप उनके मुंह में आ जाएगी. इस लॉलीपॉप के बाद वो कितना काम कर लेंगे, ये देखेंगे.

पढ़ें : Financial crisis in Heritage Nigam: चुंगी पुनर्भरण में हर महीने 10 करोड़ का नुकसान, कर्मचारियों की सैलरी रोकने की नौबत, हेरिटेज निगम को हुडको का सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.