बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी थाना पुलिस ने ऑपरेशन रोमियों के तहत 47 मनचलों को गिरफतार कर किया है. वहीं बस्सी थानाधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि, राजकीय महाविद्यालय बस्सी, गर्ल्स कॉलेज, गर्ल्स स्कूल व कोचिंग संस्थाओं के पास कुछ युवक छात्राओं पर अश्लील इशारे व फब्तियां करते रहते थे.
पुलिस ने मामले की सत्यता को जांचने के लिए जगह चिह्नित करके सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए. मामले की पुष्टि होने पर आठ टीम बनाकर एक साथ कार्रवाई करते हुए इन मनचलों को पकड़ा गया. कार्रवाई के मौके पर छात्राओं पर अश्लील इशारे करने व फब्तियां कसने वाले 47 मनचलों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.
पढ़ें: जयपुरः पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी का 3 लाख रुपया भी बरामद
वहीं भविष्य में ऐसी हरकत नही करने के लिए पाबंद किया गया. सभी मनचलों के परिजनों को थाने में बुलवाकर इनकी हरकते उनके परिजनों को बताई गई, ताकि भविष्य में परिजन भी मनचलों पर नजर रख सके.