कोटपूतली (जयपुर): 31 मई की रात को हुए नर्सिंग छात्र के मर्डर केस (Nursing Student Murder Case) की गुत्थी को सुलझाने में स्थानीय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. लूट के इरादे से की गई वारदात को पुतली कट के निकट अंजाम दिया गया था. यहां कार में बैठे एक नर्सिंग छात्र की गोली मार दी गई थी.
दरअसल, 31 मई की रात अपने दोस्त के साथ इनोवा गाड़ी में सवार होकर नर्सिंग छात्र संजय जयपुर से दिल्ली जा रहा था. कोटपूतली इलाके में पुतली कट के निकट पीछा कर रहे बदमाशों ने कार को लूटने के इरादे (Car Robbery) से कार सवारों के साथ पहले मारपीट की. जब इससे काम नहीं बना, तो देशी कट्टे से फायर कर फरार हो गए. गोली लगने से कार में सवार नर्सिंग छात्र संजय (Nursing Student) की मौत हो गई थी.
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस (Jaipur Police) की ओर से गठित टीम ने मंगलवार को वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि मुख्य अभियुक्त शूटर लेखराज उर्फ लक्खा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: अजमेर में बुजुर्ग दंपती की नृशंस हत्या, रात के अंधेरे में गला काट उतारा मौत के घाट
इसका एक अन्य साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया, जबकि दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं. आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की करीब 25 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.