जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. अब तक भीलवाड़ा और जयपुर में सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. भीलवाड़ा में हालात बिगड़ने पर सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल 23 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी के चलते हुई है.
चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा से जो नए 5 केस सामने आए हैं, वे उस हॉस्पिटल के हैं जहां डॉक्टर पॉजिटिव पाया गया था. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से 658 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 593 नेगेटिव और 23 पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 42 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं. वहीं, भीलवाड़ा में 5 और जयपुर में एक नया पॉजिटिव केस सामने आया है. भीलवाड़ा में पॉजिटिव के सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने कोरोना नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
साथ ही बांगड़ चिकित्सालय के आईसीयू को बंद करके संक्रमण रहित करवाया गया है. वहीं, 14699 चिकित्सकों के दल ने 1474649 लोगों से व्यक्तिगत संपर्क किया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की है. जिसके बाद 2015 लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है, जबकि 512 संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ें- भारत में चार मौतों के बाद मरीजों की संख्या 242, कल लगेगा देश में जनता कर्फ्यू
चिकित्सा विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य के चिकित्सा विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जहां इस बीमारी से जुड़ी जानकारी और संदिग्ध मरीजों की सूचना दी जा सकती है.
इसके तहत केंद्र की ओर से 011-23978046 और राज्य सरकार की ओर से 0141-2225624 नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 104 और 108 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. जहां इस बीमारी से जुड़ी जानकारी आमजन दे सकते हैं.