ETV Bharat / city

महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए NSUI ने शुरू किया अभियान, होंगे कई कार्यक्रम

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 8:00 AM IST

एनएसयूआई इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जिला स्तर पर कॉलेजों में स्टूडेंट्स के बीच गांधी जी के विचार रखेगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर के राजस्थान कॉलेज से हुई.

NSUI campaign, महात्मा गांधी के विचार

जयपुर. छात्र संगठन एनएसयूआई ने अब महात्मा गांधी के विचारों को उन तक पहुंचाने के लिए स्टूडेंट्स के बीच जाने का प्लान बनाया है. छात्र संगठन ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर ये कार्यक्रम बनाया है. जिसमें जिला स्तर पर संगठन महाविद्यालयों में महात्मा गांधी के विचारों को लेकर गोष्ठी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के साथ-साथ उनके विचार भी स्टूडेंट्स के बीच रखेंगे.

महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाएगी एनएसयूआई

कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को जयपुर के राजस्थान कॉलेज से हुई. जहां पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस तरह का अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: बीकानेर में रोजगार मेला: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे देंगे रोजगार नियुक्ति-पत्र, मंत्री मेघवाल की होंगे साथ

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया ने बताया कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के विचारों से लड़ाई लड़ी थी. उनके विचारों को युवाओं के बीच में रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम प्रदेशभर के कॉलेजों में आयोजित कराए जाएंगे. जिससे युवा उनके विचारों के बारे में जान सकें और जिंदगी में उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चल सकें.

वहीं राजस्थान के मंडावा और खींवसर में होने वाले उप चुनाव को लेकर पूनिया ने कहा कि एनएसयूआई की ओर से उस जिले के संगठन पदाधिकारियों को वार्ड के हिसाब से जिम्मेदारी दी है. पूनिया ने दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. वहीं, पूनिया ने ये भी कहा कि जिस भी पदाधिकारी ने छात्रसंघ चुनाव में बगावत की है, उनके नाम जिलेवार मांगे जा रहे हैं और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया

एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी और एबीवीपी नाथूराम गोडसे के लिए नारा देती है, उसी तरह हम भी लोगों को बताना चाहते हैं कि गांधीजी के क्या विचार थे.

जयपुर. छात्र संगठन एनएसयूआई ने अब महात्मा गांधी के विचारों को उन तक पहुंचाने के लिए स्टूडेंट्स के बीच जाने का प्लान बनाया है. छात्र संगठन ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर ये कार्यक्रम बनाया है. जिसमें जिला स्तर पर संगठन महाविद्यालयों में महात्मा गांधी के विचारों को लेकर गोष्ठी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के साथ-साथ उनके विचार भी स्टूडेंट्स के बीच रखेंगे.

महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाएगी एनएसयूआई

कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को जयपुर के राजस्थान कॉलेज से हुई. जहां पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस तरह का अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: बीकानेर में रोजगार मेला: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे देंगे रोजगार नियुक्ति-पत्र, मंत्री मेघवाल की होंगे साथ

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया ने बताया कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के विचारों से लड़ाई लड़ी थी. उनके विचारों को युवाओं के बीच में रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम प्रदेशभर के कॉलेजों में आयोजित कराए जाएंगे. जिससे युवा उनके विचारों के बारे में जान सकें और जिंदगी में उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चल सकें.

वहीं राजस्थान के मंडावा और खींवसर में होने वाले उप चुनाव को लेकर पूनिया ने कहा कि एनएसयूआई की ओर से उस जिले के संगठन पदाधिकारियों को वार्ड के हिसाब से जिम्मेदारी दी है. पूनिया ने दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. वहीं, पूनिया ने ये भी कहा कि जिस भी पदाधिकारी ने छात्रसंघ चुनाव में बगावत की है, उनके नाम जिलेवार मांगे जा रहे हैं और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया

एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी और एबीवीपी नाथूराम गोडसे के लिए नारा देती है, उसी तरह हम भी लोगों को बताना चाहते हैं कि गांधीजी के क्या विचार थे.

Intro:

जयपुर- एनएसयूआई छात्र संगठन ने अब स्टूडेंट के बीच जाने का प्लान बनाया है। संगठन ने गांधी जी की 150 जयंती को लेकर कार्यक्रम बनाया है, जिसमें जिला स्तर पर संगठन महाविद्यालयों में गांधी के विचारों को लेकर गोष्ठी, प्रतियोगिताएं कराने के साथ साथ गांधी जी के विचार भी स्टूडेंट के बीच रखेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत आज जयपुर के राजस्थान कॉलेज से हुई, जहां पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे। एनएसयूआई के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस तरह का अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू् पूनिया ने बताया की गांधी जी ने अहिंसा के विचारों से देश में लड़ाई लड़ी थी साथ ही गाँधीजी के विचारों को युवाओं के बीच में रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम प्रदेशभर के कॉलेजों में किए जाएंगे ताकि युवा उनके विचारों के बारे में जान सके और जिंदगी में गांधी जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चल सके। राजस्थान के मंडावा और खींवसर में होने वाले उपचुनाव को लेकर पुनिया ने कहा की एनएसयूआई ने उस जिले के पदाधिकारियों को वार्ड के हिसाब से जिम्मेदारी दी है। पुनिया ने कहा की निश्चित रूप से उपचुनाव की दोनों सीट पर कांग्रेस जीत कर आएगी। वही पुनिया ने ये भी कहा की जिस भी पदाधिकारी ने छात्रसंघ चुनाव में बगावत की है उसकी जिलेवार नाम मांगे जा रहे है और जल्द ही उनपर कार्यवाही की जाएगी।

Body:एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने बताया की गांधी जी के विचारों को युवाओं तक पहुँचाने का प्रयास है। जिस तरह से बीजेपी और एबीवीपी नाथूराम गोडसे को जिंदाबाद अमर रहे का नारा देती है तो हम लोगों को बताना चाहते है की गाँधीजी के क्या विचार थे।

बाइट- अभिमन्यू् पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, एनएसयूआई
बाइट- गौरव तुषिर, प्रदेश प्रभारी, एनएसयूआईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.