ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय बना विरोध का अखाड़ा, NSUI और ABVP छात्र संगठन आमने-सामने - राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के मामले को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई और एबीवीपी आमने-सामने हो गई. एनएसयूआई ने एबीवीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. तो वहीं एबीवीपी ने झूठे मुद्दों के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए, विरोध दर्ज कराया.

राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन, Protests at Rajasthan University
NSUI और ABVP छात्र संगठन हुए आमने-सामने
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय मंगलवार को एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठन के विरोध का अखाड़ा बन गया. दोनों छात्र संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्बैया पर बीते दिनों एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.

NSUI और ABVP छात्र संगठन हुए आमने-सामने

मामले को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि एबीवीपी का काम हमेशा से लोगों की आवाज को दबाने का रहा है.

पढ़ेंः SPECIAL: बीकानेर में खाद्य सुरक्षा में सभी वंचितों को सरकारी खाद्यान्न मिलने का प्रशासन का दावा

एबीवीपी को सुप्रीम कोर्ट से मिली गाइडलाइन के अनुसार एक कमेटी बनाकर महिला उत्पीड़न मामले की जांच करानी चाहिए थी. ऐसा करने की बजाये उनके द्वारा महिलाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एनएसयूआई पर झूठे मुद्दों पर राजनीति का आरोप लगाते हुए विपक्ष में प्रदर्शन शुरू कर दिया. एबीवीपी ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय एक शिक्षण संस्थान है. जहां इस तरह के झूठे आरोपों के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई पारिवारिक मामला था, जिसका कोर्ट में समझौता भी हो चुका है, और अब एनएसयूआई राजनीति चमकाने के लिए झूठे मुद्दों पर प्रदर्शन कर छात्रों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है.

पढ़ेंः SPECIAL : मूंगफली और कपास की खेती ने बदली शेखावटी के किसानों की किस्मत, बढ़ा मुनाफा

दोनों छात्र संगठनों की ओर से एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों के दौरान मामला उग्र होता देख मौजूद पुलिस जाब्ते ने छात्रों को अलग-थलग किया. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से करीब 1 घंटे तक नारेबाजी होती रही. इस दौरान छात्र सोशल डिस्टेंसिंग को भी भुला बैठे.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय मंगलवार को एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठन के विरोध का अखाड़ा बन गया. दोनों छात्र संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्बैया पर बीते दिनों एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.

NSUI और ABVP छात्र संगठन हुए आमने-सामने

मामले को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि एबीवीपी का काम हमेशा से लोगों की आवाज को दबाने का रहा है.

पढ़ेंः SPECIAL: बीकानेर में खाद्य सुरक्षा में सभी वंचितों को सरकारी खाद्यान्न मिलने का प्रशासन का दावा

एबीवीपी को सुप्रीम कोर्ट से मिली गाइडलाइन के अनुसार एक कमेटी बनाकर महिला उत्पीड़न मामले की जांच करानी चाहिए थी. ऐसा करने की बजाये उनके द्वारा महिलाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एनएसयूआई पर झूठे मुद्दों पर राजनीति का आरोप लगाते हुए विपक्ष में प्रदर्शन शुरू कर दिया. एबीवीपी ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय एक शिक्षण संस्थान है. जहां इस तरह के झूठे आरोपों के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई पारिवारिक मामला था, जिसका कोर्ट में समझौता भी हो चुका है, और अब एनएसयूआई राजनीति चमकाने के लिए झूठे मुद्दों पर प्रदर्शन कर छात्रों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है.

पढ़ेंः SPECIAL : मूंगफली और कपास की खेती ने बदली शेखावटी के किसानों की किस्मत, बढ़ा मुनाफा

दोनों छात्र संगठनों की ओर से एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों के दौरान मामला उग्र होता देख मौजूद पुलिस जाब्ते ने छात्रों को अलग-थलग किया. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से करीब 1 घंटे तक नारेबाजी होती रही. इस दौरान छात्र सोशल डिस्टेंसिंग को भी भुला बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.