जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का भले ही जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बिरला सभागार तक भव्य स्वागत हुआ हो. लेकिन इस दौरान एक जगह नड्डा को विरोध का सामना भी करना पड़ा. नड्डा को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.
बता दें कि जेपी नड्डा का काफिला रामबाग सर्किल से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए. हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास
नड्डा के काफिले को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ता इक्का-दुक्का ही थे, लेकिन काफिले के बीच में पहुंचकर उन्होंने काले झंडे दिखाए. एनएसयूआई से जुड़े इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देश का किसान केंद्र कृषि कानून का विरोध कर रहा है. लेकिन, सत्तारूढ़ बीजेपी किसानों की मांग नहीं सुन रही प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय कृषि कानून को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग भी की.