जयपुर. राजस्थान के जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के कर्मचारियों को अब अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज कराने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. विभाग की ओर से 701 कर्मचारियों की मेडिक्लेम पॉलिसी कराई गई है. जेसीटीएसएल राजस्थान ट्रांसपोर्ट इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट फंड से हर साल मेडिक्लेम पॉलिसी पर 18 लाख रुपए खर्च करेगा.
प्रदेश के दूसरे विभागों की तरह जेसीटीएसएल के कर्मचारी मेडिक्लेम सुविधा को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे थे. इस संबंध में बीते दिनों जेसीटीएसएल बोर्ड मीटिंग में लिए गए फैसले के बाद सभी कर्मचारियों का प्रीमियम स्टेट इंश्योरेंस प्रीमियम फंड में भेजा गया, जिससे जेसीटीएसएल के 701 कर्मचारियों का ग्रुप इंश्योरेंस की पॉलिसी स्वीकृत हो गई है.
पढ़ें- Exclusive: जयपुर वासियों को मेट्रो फेज-2 का इंतजार, फेज 1-C पार्ट की भी डीपीआर तैयार
इस पॉलिसी के तहत कर्मचारी और उनके आश्रित परिजन को एक लाख तक का कवर मिलेगा. पॉलिसी के तहत यदि कर्मचारी या उनके परिजन बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं तो उन्हें इस पॉलिसी का फायदा मिलेगा. हालांकि इससे जेसीटीएसएल पर सालाना करीब 18 लाख का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
जेसीटीएसएल कार्यवाहक एमडी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि आरटीआईडीएफ के तहत जो फंड राज्य सरकार से मिलता है, उससे पॉलिसी का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस फंड में भी बढ़ोतरी करेगी.
बता दें कि मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड जयपुर के 701 कार्मिक, उनके पति/पत्नी, 21 वर्ष की आयु से कम के दो आश्रित बच्चे, आश्रित माता-पिता जिनके मासिक आय के स्त्रोत ₹2000 से कम हो को इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा.