जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा नेताओं को लेकर दिये गये बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि अतिज्ञानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, भाजपा में तो सब मूर्ख हैं, पर आप जैसे ज्ञानवान मुख्यमंत्री के होते हुए आज राजस्थान की स्थिति बदतर क्यों है ?
राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री के भाजपा नेताओं पर दिए बयान पर पलटवार किया. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस सरकार के महान नेताओं को उनके ज्ञानवान मुख्यमंत्री मुबारक हो. ज्ञानवान मुख्यमंत्री जी, जरा गौर फरमाएं कि आपके राज में NCRB के अनुसार दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है, अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराधों में दूसरे तथा अनुसूचित जाति के खिलाफ तीसरे स्थान पर है. राठौड़ ने लिखा कि CMIE की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में राजस्थान में बेरोजगारी दर 17.9% है, यानी देश में राजस्थान दूसरे स्थान पर है.
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रिपोर्ट में प्रदेश के 64% नागरिकों ने स्वीकारा की आपकी सरकार में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. वहीं, पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट क्रमश: 36% व 26% है. बजटीय घोषणाएं कागजों से बाहर धरातल पर कहीं नहीं दिख रही है.
राठौड़ ने कहा कि ज्ञानवान मुख्यमंत्री जी आपके राज में देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है और प्रदेश के मौजूदा बिजली संकट के लिए आपकी सरकार ही पूर्णतः जिम्मेदार है. आप कोयले की कमी के लिए भारत सरकार को दोषी मान रहे हो, लेकिन आपने पूरे साल कोयला खरीदा नहीं और 600 करोड़ रुपए भी बकाया हैं.
गहलोत बताएं किस किस दल में ज्ञानवान विराजमान हैं...
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने एक अन्य ट्वीट कर गहलोत के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. राठौड़ ने लिखा कि राजस्थान के स्वयंभू प्रकांड विद्वान और ज्ञानवान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, किस किस दल में ज्ञानवान विराज रहे हैं. इसकी सूची जारी करें. राठौड़ ने लिखा कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी जी की बुद्धिमता तो सर्वविदित है ही. मुख्यमंत्री जी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता आज सभी दलों को है.