जयपुर. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत का सामना पूरे प्रदेश को करना पड़ा था. हालात सामान्य होने पर सरकार की ओर से अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी राज्य सरकार की ओर से खरीदे गए थे. बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दानदाताओं की ओर से भी चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे गए थे लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग ने जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क उपलब्ध कराने की शुरुआत (patients will get free oxygen concentrator) की है.
चिकित्सा विभाग की ओर से अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नि:शुल्क घर पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे लेकर जिलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी बनाए गए हैं. मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रेम सिंह का कहना है कि अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत हो और उसका इलाज घर पर ही चल रहा हो तो उस मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर पर ही नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा.
पढ़ें. डूंगरपुर: कोरोना मरीजों की जान बचाने जैन समाज आया आगे, चिकित्सा विभाग को दिए 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
इसके लिए सभी जिलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाए गए हैं जहां मरीज डॉक्टर की पर्ची दिखाकर और एक निश्चित अमानत राशि रखकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जा सकता है. मरीज को अमानत राशि के रूप में पांच हजार रुपए जमा कराने होंगे और कंसंट्रेटर वापस जमा कराने पर मरीज को राशि वापस कर दी जाएगी.
पढ़ें. कृष्णा मूवमेंट जयपुर को 20 लाख रुपए की लागत के 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेशन में दी गई
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक पहले कोरोना काल में कोविड के मरीजों के लिए बनाए गए थे. अब कोई भी गंभीर मरीज इनकी सेवा ले सकता है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सीएचसी और पीएचसी पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं ताकि मरीजों को छोटे से छोटे स्वास्थ्य केंद्र पर भी ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके. चिकित्सा विभाग की माने तो कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लाखों की संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सरकार की ओर से खरीदे गए थे जबकि बड़ी संख्या में दानदाताओं की ओर से मुहैया करवाए गए थे.