ETV Bharat / city

मंगलवार को आएगा पंचायत चुनाव का रिजल्ट, कांग्रेस ने शुरू की बाड़ेबंदी - Rajasthan election update

प्रदेश के 21 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. मंगलवार को चुनाव परिणाम आ जाएगा, लेकिन अभी से कांग्रेस पार्टी ने बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. प्रत्याशी 11 दिसंबर तक बाड़ेबंदी में रहेंगे.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan election update
बाड़ाबंदी में जुटी कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 5:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 21 जिलों में चार चरणों में हुए पंचायती राज चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है. अब हर किसी को इंतजार 8 दिसंबर का है, लेकिन परिणाम के साथ ही आजकल प्रदेश में एक नया ट्रेंड शुरू हो चुका है और वो ट्रेंड जीते हुए सदस्यों की बाड़ेबंदी का है.

21 जिलों में चार चरणों में हुए पंचायती राज चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे लेकिन अभी से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों को कई जगह बाड़ेबंदी में रख दिया है तो कई जगह इसकी तैयारी चल रही है. जीते हुए सदस्यों की बाड़ाबंदी 11 दिसंबर तक होगी क्योंकि 10 दिसंबर को जिला प्रमुख और प्रधान का और 11 दिसंबर को उप जिला प्रमुख और उपप्रधान का चुनाव होगा. नतीजे आने के साथ ही पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों की बाड़ेबंदी स्थानीय स्तर पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें. गहलोत के करीबी विधायक ने क्यों कही मुख्य सचिव के गृह जिले में कांग्रेस की हार की बात

पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों को स्थानीय नेताओं के द्वारा रिसोर्ट या फिर होटल में शिफ्ट किया जाएगा, जहां वह 11 दिसंबर तक रहेंगे. जानकारों की मानें तो कांग्रेस पार्टी को पूरी उम्मीद है कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी निर्दलीय प्रत्याशियों के भी संपर्क में हैं. अगर पार्टी को कहीं निर्दलीयों का सहारा लेना होगा तो पार्टी इसके लिए भी पूरी तरीके से तैयार है और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बने हुए कंट्रोल रूम में तैनात नेता लगातार इस बारे में स्थानीय विधायकों से संपर्क बनाए हुए हैं.

इन 21 जिलों में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव

राजस्थान के 21 जिलों में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद के चुनाव हुए हैं. इन चुनाव में जीत कर आने वाले पंचायत समिति सदस्य 222 प्रधान और जिला परिषद सदस्य 21 जिला प्रमुख चुनेंगे. उदयपुर, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़, टोंक, झालावाड़, बूंदी, अजमेर, नागौर, चूरू, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, पाली, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर, सीकर और जालोर में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव हैं. जिला परिषद सदस्य जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख का चुनाव करेंगे. वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रधान और उपप्रधान का चुनाव करेंगे.

यह रही बीते 4 चुनाव में जिला प्रमुख की पार्टी वार स्थिति

साल कांग्रेस बीजेपी निर्दलीय जिले
200019103 32
200516 133 32
2010 24 8133
2015 12 210 33

यह है बीते 4 चुनाव में उप जिला प्रमुख की पार्टी वार स्थिति

सालकांग्रेसबीजेपीसीपीआई(M)निर्दलीय जिले
2000 20 0800 4 32
20051713 02 2 32
2010 2406 01233
201509 2400 0 33

बीते 3 चुनाव से यह रही है राजस्थान में प्रधान और उपप्रधान की पार्टी वार स्थिति
प्रधान

सालकांग्रेस बीजेपी CPI(M)BSPनिर्दलीय कुल प्रधान
2005 901240100 22237
2010159 72 01 0016 248
2015118163 010112 295

उप प्रधान की पार्टी वार स्थिति

साल कांग्रेस बीजेपी CPI(M)BSPनिर्दलीय कुल प्रधान
200582125 0100 29 237
2010154650000 29 248
2015 108 168 0102 21 295

जयपुर. राजस्थान में 21 जिलों में चार चरणों में हुए पंचायती राज चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है. अब हर किसी को इंतजार 8 दिसंबर का है, लेकिन परिणाम के साथ ही आजकल प्रदेश में एक नया ट्रेंड शुरू हो चुका है और वो ट्रेंड जीते हुए सदस्यों की बाड़ेबंदी का है.

21 जिलों में चार चरणों में हुए पंचायती राज चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे लेकिन अभी से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों को कई जगह बाड़ेबंदी में रख दिया है तो कई जगह इसकी तैयारी चल रही है. जीते हुए सदस्यों की बाड़ाबंदी 11 दिसंबर तक होगी क्योंकि 10 दिसंबर को जिला प्रमुख और प्रधान का और 11 दिसंबर को उप जिला प्रमुख और उपप्रधान का चुनाव होगा. नतीजे आने के साथ ही पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों की बाड़ेबंदी स्थानीय स्तर पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें. गहलोत के करीबी विधायक ने क्यों कही मुख्य सचिव के गृह जिले में कांग्रेस की हार की बात

पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों को स्थानीय नेताओं के द्वारा रिसोर्ट या फिर होटल में शिफ्ट किया जाएगा, जहां वह 11 दिसंबर तक रहेंगे. जानकारों की मानें तो कांग्रेस पार्टी को पूरी उम्मीद है कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी निर्दलीय प्रत्याशियों के भी संपर्क में हैं. अगर पार्टी को कहीं निर्दलीयों का सहारा लेना होगा तो पार्टी इसके लिए भी पूरी तरीके से तैयार है और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बने हुए कंट्रोल रूम में तैनात नेता लगातार इस बारे में स्थानीय विधायकों से संपर्क बनाए हुए हैं.

इन 21 जिलों में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव

राजस्थान के 21 जिलों में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद के चुनाव हुए हैं. इन चुनाव में जीत कर आने वाले पंचायत समिति सदस्य 222 प्रधान और जिला परिषद सदस्य 21 जिला प्रमुख चुनेंगे. उदयपुर, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़, टोंक, झालावाड़, बूंदी, अजमेर, नागौर, चूरू, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, पाली, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर, सीकर और जालोर में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव हैं. जिला परिषद सदस्य जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख का चुनाव करेंगे. वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रधान और उपप्रधान का चुनाव करेंगे.

यह रही बीते 4 चुनाव में जिला प्रमुख की पार्टी वार स्थिति

साल कांग्रेस बीजेपी निर्दलीय जिले
200019103 32
200516 133 32
2010 24 8133
2015 12 210 33

यह है बीते 4 चुनाव में उप जिला प्रमुख की पार्टी वार स्थिति

सालकांग्रेसबीजेपीसीपीआई(M)निर्दलीय जिले
2000 20 0800 4 32
20051713 02 2 32
2010 2406 01233
201509 2400 0 33

बीते 3 चुनाव से यह रही है राजस्थान में प्रधान और उपप्रधान की पार्टी वार स्थिति
प्रधान

सालकांग्रेस बीजेपी CPI(M)BSPनिर्दलीय कुल प्रधान
2005 901240100 22237
2010159 72 01 0016 248
2015118163 010112 295

उप प्रधान की पार्टी वार स्थिति

साल कांग्रेस बीजेपी CPI(M)BSPनिर्दलीय कुल प्रधान
200582125 0100 29 237
2010154650000 29 248
2015 108 168 0102 21 295
Last Updated : Dec 7, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.