ETV Bharat / city

जयपुरः विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर चस्पा किया गया नोटिस - इंद्राज गुर्जर को नोटिस

राजस्थान की राजनीतिक उठापटक के बीच विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है. साथ ही विधायक के आवास पर काम करने वाले कर्मचारी किशन कुमार गुर्जर के मुख्य गेट पर भी नोटिस चस्पा कर दिया है.

विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, Viratnagar MLA Indraj Gurjar
विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर नोटिस चस्पा
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीतिक उठापटक के बीच सचिन पायलट कैंप के 19 विधायकों को विधानसभा की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने व्हिप की अवहेलना करने पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के सामने याचिका पेश की जिसको विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार किया. इसी के तहत विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर भी नोटिस चस्पा किया गया है. जयपुर स्थित जालूपुरा निवास पर प्रशासनिक अधिकारियों ने रात 1.30 बजे नोटिस चस्पा किया.

विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर नोटिस चस्पा

इंद्राज गुर्जर के जालूपुरा B-14, आवास पर चस्पा नोटिस में बताया गया है कि, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी द्वारा विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर की विधानसभा की सदस्यता से निरर्हता के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191 सपठित दसवीं अनुसूची के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के समक्ष याचिका पेश की है. उसी के तहत दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता नियम 1989 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर ली गयी है. उन्ही के निर्देशानुसार सचिव की ओर से जारी नोटिस का जवाब 17 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के समक्ष देने की बात कही गई है.

पढ़ेंः गहलोत का पायलट पर हमला- सरकार गिराने की साजिश, डिप्टी सीएम खुद शामिल

वहीं नियमानुसार याचिका के संबंध में लिखित जवाब नहीं आने पर याचिका की सुनवाई और उसका निस्तारण एकपक्षीय रूप से कर दिया जाएगा. ऐसे में पार्टी व्हिप की अवहेलना साबित होने पर बागियों की सदस्यता रद्द की जा सकती है. किशन गुर्जर को नोटिस तामील किया गया परंतु किशन ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. ऐसे में आवास के मुख्य गेट की दीवार पर नोटिस चस्पा किया गया.

ईटीवी भारत ने विधायक के आवास पर काम करने वाले कर्मचारी किशन कुमार गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि, मैं जब रात में सो रहा था तब प्रशासन के अधिकारियों ने गेट खटखटाया और गेट खुलवाया. उसके बाद उन्होंने हाथ में नोटिस थमाया और हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया. इसके अलावा किशन का कहना है कि, नोटिस चस्पा करने के बाद उनकी विधायक साहब से बात नहीं हुई क्योंकि उनका नंबर नहीं है.

पढ़ेंः जोधपुर बना 'कोरोना कैपिटल', संक्रमित मरीजों के मामले में जयपुर को पीछे छोड़ा

बता दें कि, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर के जालूपुरा आवास पर पुलिस का भी कड़ा पहरा है. पुलिस की चेतक में 4 पुलिसकर्मियों के अलावा सादा वर्दीधारी पुलिस बल भी कड़ी नजर रख रहे है. वहीं दूसरी ओर विधायक सचिन पायलट के साथ दिल्ली स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस नोटिस का जवाब क्या आता है.

जयपुर. राजस्थान की राजनीतिक उठापटक के बीच सचिन पायलट कैंप के 19 विधायकों को विधानसभा की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने व्हिप की अवहेलना करने पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के सामने याचिका पेश की जिसको विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार किया. इसी के तहत विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर भी नोटिस चस्पा किया गया है. जयपुर स्थित जालूपुरा निवास पर प्रशासनिक अधिकारियों ने रात 1.30 बजे नोटिस चस्पा किया.

विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर नोटिस चस्पा

इंद्राज गुर्जर के जालूपुरा B-14, आवास पर चस्पा नोटिस में बताया गया है कि, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी द्वारा विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर की विधानसभा की सदस्यता से निरर्हता के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191 सपठित दसवीं अनुसूची के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के समक्ष याचिका पेश की है. उसी के तहत दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता नियम 1989 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर ली गयी है. उन्ही के निर्देशानुसार सचिव की ओर से जारी नोटिस का जवाब 17 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के समक्ष देने की बात कही गई है.

पढ़ेंः गहलोत का पायलट पर हमला- सरकार गिराने की साजिश, डिप्टी सीएम खुद शामिल

वहीं नियमानुसार याचिका के संबंध में लिखित जवाब नहीं आने पर याचिका की सुनवाई और उसका निस्तारण एकपक्षीय रूप से कर दिया जाएगा. ऐसे में पार्टी व्हिप की अवहेलना साबित होने पर बागियों की सदस्यता रद्द की जा सकती है. किशन गुर्जर को नोटिस तामील किया गया परंतु किशन ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. ऐसे में आवास के मुख्य गेट की दीवार पर नोटिस चस्पा किया गया.

ईटीवी भारत ने विधायक के आवास पर काम करने वाले कर्मचारी किशन कुमार गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि, मैं जब रात में सो रहा था तब प्रशासन के अधिकारियों ने गेट खटखटाया और गेट खुलवाया. उसके बाद उन्होंने हाथ में नोटिस थमाया और हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया. इसके अलावा किशन का कहना है कि, नोटिस चस्पा करने के बाद उनकी विधायक साहब से बात नहीं हुई क्योंकि उनका नंबर नहीं है.

पढ़ेंः जोधपुर बना 'कोरोना कैपिटल', संक्रमित मरीजों के मामले में जयपुर को पीछे छोड़ा

बता दें कि, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर के जालूपुरा आवास पर पुलिस का भी कड़ा पहरा है. पुलिस की चेतक में 4 पुलिसकर्मियों के अलावा सादा वर्दीधारी पुलिस बल भी कड़ी नजर रख रहे है. वहीं दूसरी ओर विधायक सचिन पायलट के साथ दिल्ली स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस नोटिस का जवाब क्या आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.