जयपुर. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान को सदस्य बनाने को लेकर लंबे समय से चल रही मांग इस बार पूरी हो सकती है. 25 साल बाद उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक इस बार राजधानी जयपुर में 9 जुलाई को होने जा रही है. इस बैठक में मुख्यरूप से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड का मुद्दा रखा गया है. बैठक को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 4 राज्यों के मुख्यमंत्री और 4 राज्यों के ही उपराज्यपाल व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी 60 आरएएस अधिकारियों को दी गई है.
यह सभी अधिकारी इन आने वाले मेहमानों की पूरी व्यवस्था की कमान संभालेंगे. होटल रामबाग में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Under Chairmanship of Amit Shah) करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस उत्तर क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. उत्तर क्षेत्रीय परिषद में राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और लद्दाख राज्य शामिल हैं.
इनकी मिल गई कन्फर्मेशन : बैठक में आने वालों में हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर पत्नी साधना और बेटी के साथ, हरियाणा सीएम मोहर लाल खट्टर, यूथ अफेयर्स मिनिस्ट्री हरियाणा, पंजाब के सीएम भागवत मांग, पंजाब के जन संसाधन मंत्री हरजोत सिंह बैंस, लद्दाख के एकजी राधाकृष्ण माथुर, पत्नी पूनम माथुर के साथ, दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना, पत्नी संगीता सक्सेना, भारत सरकार प्रतिनिधि विजय कुमार, अनुराधा प्रसाद, श्रीराम तारा निकान्ति का कन्फर्मेशन आगया है.
60 आरएएस को लगाया प्रोटोकॉल अधिकारी : उत्तर क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक में (Protocol Officer Jaipur Meeting) वीवीआइपी का जमावड़ा होने के चलते गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को प्रोटोकॉल अधिकारी लगाया है जो 8 राज्यों से आने वाले वीवीआइपी के साथ रहेंगे. गुरुवार को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी उच्च अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए थे. जयपुर आने वाले 8 राज्यों के प्रतिनिधियों के लिए यातायात, आवागमन, ठहरने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण सहित तैयारियों से जुड़े अन्य विभाग और एजेंसियां पूर्ण समन्वय के साथ बैठक के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें.
7 एजेंडों को किया शामिल : नवरत्न जोनल काउंसिल की बैठक में कुल 7 एजेंडों को शामिल किया है, जिन पर चर्चा होनी है. इनमें से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से जुड़ा मुद्दा प्रमुख होगा. जिसमें राजस्थान को बोर्ड का सदस्य बनाने की लम्बे समय से चली आ रही मांग को प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड राजस्थान को सदस्य बनाये जाने पर सहमति बन सकती है. इसके आलावा भाखड़ा और पोंग डैम के जलाशय का पूरा भरना सुनिश्चित करने का भी एजेंडा इसमें शामिल है. साथ ही महिलाओं और बच्चों से दुष्कर्म के मामलों में जांच में तेजी लाने का बिंदु भी शामिल किया गया है.
इसके अलावा पॉक्सो से जुड़े केस का अदालतों में तेजी से निस्तारण सुनिश्चित करने का बिंदु भी (Main Agenda of Amit Shah Jaipur Meeting) इस एजेंडे में शामिल है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में DBT का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने, PMGSY के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में 500 के बजाय 250 की जनसंख्या का मापदंड रखने और पराली जलाने की रोकथाम का भी मुद्दा बैठक में प्रमुख रूप से रखा जायेगा. बता दें कि केंद्र ने ये सभी 7 मुद्दे अनुमोदित करके राज्य सरकार को भेजे हैं.