जयपुर. कोविड-19 के चलते मार्च 2020 में सभी ट्रांसपोर्टेशन के साधन को बंद कर दिया गया था, जिसका ट्रांसपोर्टेशन पर एक बड़ा असर भी देखने को मिला था. धीरे-धीरे रेल यातायात पटरी पर आने लगा और हवाई यातायात में भी यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी. रेलवे प्रशासन के द्वारा केवल स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा था. साथ ही प्लेटफार्म टिकट और अनरिजर्व्ड टिकट को भी रेलवे प्रशासन के द्वारा चालू नहीं किया गया था. इसके बाद ईटीवी भारत के द्वारा 21 फरवरी को दैनिक यात्री और और अनरिजर्व्ड टिकट को लेकर खबर भी प्रकाशित की गई थी.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा अब अनारक्षित टिकट को भी दोबारा से शुरू करने की तैयारी कर ली गई है और डेमो ट्रेन के साथ ही अनरिजर्व्ड टिकट को भी दोबारा से शुरू किया जा रहा है. बता दें कि 1 मार्च से अजमेर जयपुर-अजमेर, जयपुर-सीकर, जोधपुर-बाड़मेर सहित कई शहरों के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 1 मार्च उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा शुरू किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
वही पैसेंजर ट्रेन की शुरू हो जाने के बाद दैनिक यात्रियों के लिए यह खुशखबरी भी है क्योंकि राजधानी जयपुर से आसपास के इलाकों की बात की जाए, तो रोजाना हजारों की तादाद में लोग अपने व्यवसाय के चलते ट्रेनों में यात्रा भी करते हैं, लेकिन बीते वर्ष कोरोना के चलते रेलवे प्रशासन के द्वारा इस सुविधा को बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बड़ा निर्णय लेते हुए डेमू ट्रेन और टिकट की सीधा को दोबारा शुरू कर दिया गया है. 1 मार्च से आमजन को यह सुविधा मिल सकेगी.
इन ट्रेनों का डेमू शुरू
- अजमेर -जयपुर - अजमेर डेमू स्पेशल
- जोधपुर -बाड़मेर- जोधपुर डेमू स्पेशल
- जयपुर -सीकर - जयपुर डेमू स्पेशल
- डेगाना- हिसार- डेगाना डेमू स्पेशल
- हिसार- बीकानेर -हिसार डेमू स्पेशल
- बीकानेर- चूरू- बीकानेर डेमू स्पेशल
- मेड़ता रोड -रतनगढ़ -मेड़ता रोड डेमू स्पेशल
- रतनगढ़ - चूरू- रतनगढ़ डेमू स्पेशल
- चूरू -जयपुर -चूरू -जयपुर स्पेशल
- चूरू -सीकर -चूरू डेमू स्पेशल
- पालनपुर- जोधपुर- पालनपुर- जोधपुर डेमू स्पेशल
- जयपुर- हिसार - जयपुर डेमू स्पेशल