जयपुर. प्रदेश में पंचायत चुनाव संग्राम की 19 सितंबर से शुरुआत हो गई. शनिवार को पंचायत चुनावों में भाग लेने वाले सरपंच और पंच पद के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. जयपुर जिले में 28 सितंबर को पहले चरण के पंचायत चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए सरपंच पद के लिए 708 और वार्ड पंच पद के लिए 1543 नामांकन पत्र दाखिल हुए.
जयपुर जिले में पहले चरण में आंधी, किशनगढ़ रेनवाल और फागी पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होंगे. चुनावों के लिए शनिवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए. नामांकन के समय बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा भी नामांकन केंद्रों पर देखने को मिला. महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रही. महिलाएं भी घर का काम काज छोड़कर नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन केंद्र पहुंची. जयपुर जिले में पहले चरण में 70 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे.
पढ़ें: सीकर: 26 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
आंधी पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 300 नामांकन और 250 वार्डों में पंच पद के लिए 511 नामांकन दाखिल हुए. इसी तरह से किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 251 नामांकन और 238 वार्डों में पंच पद के लिए 563 नामांकन दाखिल हुए. फागी पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 157 नामांकन और 212 वार्डों में पंच पद के लिए 469 नामांकन दाखिल हुए.
रविवार को सरपंच और वार्ड पंच के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. अभ्यर्थी रविवार को ही दोपहर 3:00 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा और उसके बाद चुनाव लड़ने वाले योग्य अभ्यर्थियों की सूची भी प्रकाशित कर दी जाएगी.