जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जयपुर के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट में आने के कारण क्वॉरेंटाइन किए जा रहे लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन अवधि में भोजन, रहने, चिकित्सा, सेनिटेशन आदि की प्रोटोकॉल अनुसार बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट में जयपुर में क्वॉरेंटाइन सुविधाओं की व्यवस्था के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी जेडीए आयुक्त टी रविकांत, जिला कलक्टर डॉ जोगाराम, जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए है.
पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन में रोजगार छूटा तो अब मास्क बनाने से मिली राहत, पुलिस परिवार की महिलाओं ने की मदद
बनेंगे कलस्टर, ब्लॉक चिन्हित किए-
शर्मा ने निर्देश दिए कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के लिए ऐसी फेसिलिटी का चयन किया जाए जो खुली हों और शहर के आस-पास हों. उन्होंने इसके लिए अजमेर रोड पर कुछ संस्थानों के क्लस्टर्स, दिल्ली रोड, टोंक रोड, जगतपुरा क्षेत्र जैसे शहर के चारों ओर तीन-चार ब्लॉक्स को चिन्हित करने के निर्देश दिए है.
साथ ही इन सेंटर्स में लाए जाने वाले कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट्स की नियमित चिकित्सकीय जांच की व्यवस्था करने और इसके लिए समुचित संख्या में मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग की व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि नर्सिंगकर्मियों, चिकित्सा कर्मियों और पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
शर्मा ने निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि क्वॉरेंटाइन की गई महिलाओं के लिए हर फेसिलिटी में अलग फ्लोर अथवा सेक्शन रखा जाए. शुक्रवार दोपहर तक कुल चयनित 106 में से 9 क्वॉरेंटाइन फेसिलिटीज में 597 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, जबकि 1024 व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. अभी 97 फेसिलिटी को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के रूप में स्टेण्ड बाय पर रखा गया है.
पढ़ेंः बिना मास्क गाड़ी से नीचे उतर रहे थे राजेंद्र राठौड़, मंत्री खाचरियावास ने कुछ यूं ली चुटकी...
शर्मा ने बताया कि टी रविकांत क्वॉरेंटाइन स्थलों के प्रबन्धन से जुड़ी भोजन, पानी, लॉजिस्टक जैसी सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी रहंगे. इसमें उनके लिंक ऑफिसर, अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ अशोक कुमार होंगे. शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के क्वॉरेंटाइन किए जाने वाले कॉन्टेक्ट्स को क्वॉरेंटाइन फेसिलिटी तक लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की जाएगी.