जयपुर. मरम्मत कार्यों के चलते 29 सितंबर को जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग की ओर से 8 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा. जिसके कारण जयपुर शहर के एक बड़े हिस्से में 29 सितंबर को शाम को पानी सप्लाई नहीं किया (No Water supply on 29th September in Jaipur) जाएगा.
बीसलपुर-जयुपर पेयजल परियोजना के तहत अमानीशाह पम्पिंग स्टेशन पर 13.5 एमएल भराव क्षमता के स्वच्छ जलाशय की सफाई का कार्य 29 सितंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. इस 8 घंटे के शटडाउन में जयपुर के कई इलाकों में शाम को पेयजल सप्लाई नहीं हो सकेगा. शुभांशु दीक्षित ने बताया कि 30 सितंबर शुक्रवार को सभी सप्लाई सामान्य कर दी जायेगी. प्रभावित क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विभाग की ओर से टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जाएगी. विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए पेयजल का संग्रहण कर रख लें.
पढ़ें: बड़ा संकट ! बीसलपुर बांध में बचा है मार्च 2022 तक का पानी, यहां पेयजल सप्लाई में होगी कटौती
विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण सेन्ट्रल फीडर से जुड़ा हुआ क्षेत्र रोड नंबर 1 से 14 विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, जीवन दीप कॉलोनी एवं आस-पास का क्षेत्र, निवारू रोड का आंशिक क्षेत्र, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर सेक्टर 1 से 9, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, राम नगर (लंकापुरी), शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती, बनीपार्क,गोपाल बाड़ी, शास्त्री नगर, चिंकारा मिलिट्री एरिया, एमआई रोड का आंशिक क्षेत्र, सुभाष नगर तथा गोविन्द नगर में शाम को पानी सप्लाई नहीं होगा.