जयपुर. शिक्षा मंत्रालय की उच्च शिक्षा संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 की ओर से आज देश के टॉप कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी है. बेस्ट 100 कॉलेजों में राजस्थान के एक भी कॉलेज का नाम नहीं है. हालांकि, ओवरऑल कैटेगरी में बिट्स पिलानी और वनस्थली विद्यापीठ ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाते हुए राजस्थान की लाज बचाई.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग 2022 (NIRF Ranking 2022) जारी की. 11 कैटेगरी के लिए NIRF इंडिया रैंकिंग 2022 (National Institutional Ranking Framework) की घोषणा की गई है. इसमें ऑवरऑल, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए (इनोवेशन उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग), कानून और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं.
पढ़ें- NIRF India Rankings 2022: देश के टॉप कॉलेज-यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी, टॉप 3 में Jamia-JNU
रैंकिंग फ्रेमवर्क शिक्षण, सीखने और संसाधन (टीएलआर), अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (आरपी), ग्रेजुएशन आउटकम (जीओ), आउटरीच और समावेशिता (ओआई) और धारणा (पीआर) के मानकों के पांच व्यापक सामान्य ग्रुप्स के तहत संस्थानों को शामिल किया गया है. मापदंडों के इन पांच व्यापक ग्रुप्स में से प्रत्येक के लिए दिए गए नंबरों के कुल योग के आधार पर रैंक दी गई. इसमें राजस्थान का एक भी कॉलेज टॉप 100 में शुमार नहीं हो पाया. वहीं, डेंटल और आर्किटेक्चर इंस्टिट्यूट में भी राजस्थान का कहीं नाम नहीं है.
ओवरऑल कैटेगरी में राजस्थान :
यूनिवर्सिटी केटेगरी और रिसर्च इंस्टीट्यूट :
इंजीनियरिंग कैटेगरी और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट :
फार्मेसी :
मेडिकल और लॉ इंस्टीट्यूट :
बता दें कि भारत सरकार की ओर से इस लिस्ट में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग ढ़ी गई है. जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को एनआईआरएफ रैंकिंग मिली है. मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और रिसर्च में 50-50, डेंटल में कुल 40, लॉ में 30 और आर्किटेक्चर में कुल 25 संस्थानों को ही रैंकिंग दी गई है.