ETV Bharat / city

बिजली संकट के बीच चुनाव वाले क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं, भाजपा बोली- गहलोत सरकार कर रही वोटों की खेती - Ram Lal Sharma BJP

प्रदेश में चल रहे बिजली संकट और उसके कारण की जा रही बिजली कटौती पर सियासत तो जारी है, लेकिन जिन क्षेत्रों में चुनाव हैं वहां की जनता फिलहाल पावर कट की समस्या से बची हुई है. मतलब प्रदेश की जनता भले ही बिजली संकट और पावर कट से जूझ रही हो, लेकिन चुनावी क्षेत्रों की जनता को खुश रखने के लिए वहां पावर कट नहीं किया जा रहा और इसे अब भाजपा ने मुद्दा बनाया है.

bjp targeted on congress government
भाजपा का गहलोत सरकार पर तीखा हमला...
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:24 PM IST

जयपुर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार जनता को तत्कालिक लाभ देकर वोटों की फसल काटने में माहिर है. इसी के चलते चुनावी क्षेत्र अलवर-धौलपुर और उप चुनाव क्षेत्र धरियावद-वल्लभनगर में बिजली के संकट और पावर कट के बीच भी किसी प्रकार की बिजली की कटौती नहीं की जा रही.

शर्मा ने कहा कि डिस्कॉम ने इस मामले में एक आदेश जारी कर ये व्यवस्था की है, ताकि चुनावी क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को बिजली कटौती से राहत मिल सके और इसका सीधा फायदा मौजूदा कांग्रेस सरकार उठाए. भाजपा प्रवक्ता के अनुसार यह कतई उचित नहीं है कि चुनाव क्षेत्र की जनता को तो राहत दी जाए और शेष राजस्थान की जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़े.

भाजपा का गहलोत सरकार पर तीखा हमला...

पढ़ें : प्रदेश की जनता के लिए राहत, फिलहाल नहीं थमेंगे 104 एम्बुलेंस के पहिये, सरकार को दिया 18 तक का समय

थर्ड ग्रेड टीचरों के तबादले का वादा भी अब तक अधूरा : शर्मा

शर्मा ने कहा कि यह पहला मौका नहीं, बल्कि ऐसे कई मौके आए जब प्रदेश सरकार ने जनता को तत्कालिक लाभ देकर इस प्रकार वोटों की फसलें काटी है. 6 जिलों के पंचायत चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम थर्ड ग्रेड टीचरों के भी तबादले करेंगे. लेकिन अब सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है. मतलब साफ है कि सरकार तत्कालीन फायदा लेने के लिए केवल इस प्रकार की घोषणा और फायदा पहुंचाती है, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद उन वादों को भूल जाती है.

जयपुर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार जनता को तत्कालिक लाभ देकर वोटों की फसल काटने में माहिर है. इसी के चलते चुनावी क्षेत्र अलवर-धौलपुर और उप चुनाव क्षेत्र धरियावद-वल्लभनगर में बिजली के संकट और पावर कट के बीच भी किसी प्रकार की बिजली की कटौती नहीं की जा रही.

शर्मा ने कहा कि डिस्कॉम ने इस मामले में एक आदेश जारी कर ये व्यवस्था की है, ताकि चुनावी क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को बिजली कटौती से राहत मिल सके और इसका सीधा फायदा मौजूदा कांग्रेस सरकार उठाए. भाजपा प्रवक्ता के अनुसार यह कतई उचित नहीं है कि चुनाव क्षेत्र की जनता को तो राहत दी जाए और शेष राजस्थान की जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़े.

भाजपा का गहलोत सरकार पर तीखा हमला...

पढ़ें : प्रदेश की जनता के लिए राहत, फिलहाल नहीं थमेंगे 104 एम्बुलेंस के पहिये, सरकार को दिया 18 तक का समय

थर्ड ग्रेड टीचरों के तबादले का वादा भी अब तक अधूरा : शर्मा

शर्मा ने कहा कि यह पहला मौका नहीं, बल्कि ऐसे कई मौके आए जब प्रदेश सरकार ने जनता को तत्कालिक लाभ देकर इस प्रकार वोटों की फसलें काटी है. 6 जिलों के पंचायत चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम थर्ड ग्रेड टीचरों के भी तबादले करेंगे. लेकिन अब सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है. मतलब साफ है कि सरकार तत्कालीन फायदा लेने के लिए केवल इस प्रकार की घोषणा और फायदा पहुंचाती है, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद उन वादों को भूल जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.