ETV Bharat / city

Special : 'नो बैग डे' को लेकर कंफ्यूजन, बिना आदेश जारी स्कूलों में छात्र बिना बैग के पहुंचे

राजस्थान में सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग-डे' मनाया जाएगा, इसका मतलब शनिवार को छात्रों को बैग लेकर स्कूल नहीं जाना होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के दूसरे बजट में ये घोषणा की. हालांकि इसके आदेश होना अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले ही शनिवार को कुछ स्कूलों में छात्र बिना बैग के पहुंचे. कहीं छात्रों के परिजन तो कहीं प्राचार्य ही खुद असमंजस की स्थिति में रहे.

No bag day in Rajasthan schools, नो बैग डे राजस्थान
'नो बैग डे' को लेकर बनी असमंजस की स्थिति
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:54 AM IST

जयपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर से पढ़ाई का बोझ कुछ हद तक कम करने के उद्देश्य से शनिवार को 'नो बैग डे' मनाए जाने की बजट में घोषणा की थी. शनिवार को स्कूलों में पढ़ाई की जगह पाठ्योत्तर गतिविधियां कराए जाने का निर्णय लिया गया. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुए हैं. बावजूद इसके शनिवार को राजधानी के कई स्कूलों में छात्र बिना बैग के पहुंचे. ऐसी स्थिति में ना तो छात्रों की पढ़ाई हुई, ना वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर रेमेडियल क्लासेस और बाल सभा भी समय से पहले ही कर दी गई.

'नो बैग डे' को लेकर बनी असमंजस की स्थिति

वहीं शिक्षक संघ के नेता विपिन प्रकाश ने आदेश से पहले 'नो बैग-डे' मनाए जाने वाले स्कूलों के प्राचार्य को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने बताया कि कोई भी बजट पारित होता है, तो नए वित्तीय वर्ष के लिए पारित होता है और इसके लिए भी विभागीय अधिकारी आदेश जारी करते हैं, जिसकी समीक्षा के बाद नियम लागू होता है, लेकिन शहर के कुछ स्कूलों के प्राचार्य ने शनिवार को 'नो बैग-डे' लागू कर दिया, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उन्होंने ऐसे प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने रेमेडियल क्लासेस के आदेश जारी किए हुए हैं. वहीं शनिवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बाल सभा भी होती है, लेकिन इस तरह के आदेशों को दरकिनार करते हुए बिना आदेश जारी किए 'नो बैग-डे' मनाना शिक्षा विभाग की गरिमा को गिराने बराबर है.

पढ़ें- अलवर: राजकीय विद्यालय के एसएमडी सर्किल पर 'नो बैग डे' कार्यक्रम का आयोजन

शहर में एक-दो नहीं बल्कि कई सरकारी विद्यालयों में आज इसी तरह असमंजस की स्थिति बनी रही. कहीं प्राचार्य ने तो कहीं छात्रों के परिजनों ने बजट घोषणा के अनुसार स्वतः बिना बैग छात्रों को स्कूल भेज दिया. जिससे वार्षिक परीक्षाओं से ठीक पहले छात्रों का पूरा एक दिन बर्बाद हुआ.

जयपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर से पढ़ाई का बोझ कुछ हद तक कम करने के उद्देश्य से शनिवार को 'नो बैग डे' मनाए जाने की बजट में घोषणा की थी. शनिवार को स्कूलों में पढ़ाई की जगह पाठ्योत्तर गतिविधियां कराए जाने का निर्णय लिया गया. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुए हैं. बावजूद इसके शनिवार को राजधानी के कई स्कूलों में छात्र बिना बैग के पहुंचे. ऐसी स्थिति में ना तो छात्रों की पढ़ाई हुई, ना वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर रेमेडियल क्लासेस और बाल सभा भी समय से पहले ही कर दी गई.

'नो बैग डे' को लेकर बनी असमंजस की स्थिति

वहीं शिक्षक संघ के नेता विपिन प्रकाश ने आदेश से पहले 'नो बैग-डे' मनाए जाने वाले स्कूलों के प्राचार्य को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने बताया कि कोई भी बजट पारित होता है, तो नए वित्तीय वर्ष के लिए पारित होता है और इसके लिए भी विभागीय अधिकारी आदेश जारी करते हैं, जिसकी समीक्षा के बाद नियम लागू होता है, लेकिन शहर के कुछ स्कूलों के प्राचार्य ने शनिवार को 'नो बैग-डे' लागू कर दिया, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उन्होंने ऐसे प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने रेमेडियल क्लासेस के आदेश जारी किए हुए हैं. वहीं शनिवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बाल सभा भी होती है, लेकिन इस तरह के आदेशों को दरकिनार करते हुए बिना आदेश जारी किए 'नो बैग-डे' मनाना शिक्षा विभाग की गरिमा को गिराने बराबर है.

पढ़ें- अलवर: राजकीय विद्यालय के एसएमडी सर्किल पर 'नो बैग डे' कार्यक्रम का आयोजन

शहर में एक-दो नहीं बल्कि कई सरकारी विद्यालयों में आज इसी तरह असमंजस की स्थिति बनी रही. कहीं प्राचार्य ने तो कहीं छात्रों के परिजनों ने बजट घोषणा के अनुसार स्वतः बिना बैग छात्रों को स्कूल भेज दिया. जिससे वार्षिक परीक्षाओं से ठीक पहले छात्रों का पूरा एक दिन बर्बाद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.