जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के पहले साल के वर्षगांठ की उपलब्धियों को लेकर चल रहे भाजपा के अभियान के तहत राजस्थान में तीसरी वर्चुअल रैली 27 जून को होगी. इस रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे. रैली की तैयारियों को प्रदेश भाजपा ने अंतिम रूप दे दिया है. वहीं बीजेपी सोशल मीडिया विभाग की ओर से इस वर्चुअल रैली के पोस्टर का विमोचन भी करवाया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इसका विमोचन किया है.
यह भी पढ़ें- राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़
इस दौरान बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक, प्रदेश महामंत्री वीरमदेव और भाजपा विधायक रामलाल शर्मा भी मौजूद रहे. हीरेंद्र कौशिक के अनुसार राजस्थान जनसंवाद रैली 27 जून शाम 5 बजे शुरू होगी, जिससे प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे. इस वर्चुअल रैली के जरिए उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार कर रही मरुधरा के इतिहास का अपमान: केंद्रीय मंत्री शेखावत
कौशिक ने बताया कि इस वर्चुअल रैली को लाखों कार्यकर्ताओं तक और लोगों तक पहुंचाया, जाए इसके लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि माध्यमों का इस्तेमाल और उपयोग किया जाएगा. कोशिक के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल और बूथ तक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया हुआ है, जिसमें इस जनसंवाद रैली के प्रसारण से जुड़े विभिन्न लिंको को शेयर करने का काम किया जा रहा है. इससे पहले प्रदेश भाजपा की दो जनसंवाद वर्चुअल रेलिया हो चुकी है, जिसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया है.