जयपुर. बीजेपी द्वारा CAA के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जयपुर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि एक्ट में संशोधन किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए किया गया है.
निर्मला सीतारमण ने जयपुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि एक मजहब में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि संशोधन के जरिए उनकी नागरिकता छीनी जा रही है, या मुस्लिमों शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलेगी. लेकिन, ऐसा नहीं है उनके अनुसार एक्ट में कई संशोधन हुए हैं, जिनमें यह भी एक संशोधन है लेकिन, इसको गलत तरीके से विपक्षी दल प्रसारित कर रहे हैं.
ये पढ़ेंः स्पेशल: जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खुशी, जेकेलोन अस्पताल ने कर दी काफूर
सीतारमण के अनुसार पिछले 6 साल में करीब 2 हजार मुस्लिमों शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है. ऐसे में विपक्षी दल की ओर से फैलाया जा रहा अब हम बिल्कुल निराधार है.
कांग्रेस ने किया हिंसा का समर्थन
इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री के निशाने पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी रही. निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि जब नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध और हिंसा हो रही थी तो उसके समर्थन में सोनिया गांधी ने भी बयान जारी किया.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में शिशुओं की मौत चिंता जनक, सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है: अर्चना शर्मा
वित्त मंत्री के अनुसार सोनिया गांधी ने संशोधन का विरोध किया वह तो ठीक था लेकिन, विरोध के दौरान हिंसा करने वालों का समर्थन किया वह बेहद गलत था, जो सीधे तौर पर दर्शाता है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हिंसा को हवा दी है.