जयपुर. अनलॉक के बाद एक बार फिर जनजीवन सामान्य हो गया है. शहर में पहले की तरह चहल-पहल रहने लगी है. लोगों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही राजधानी में महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ने लगी है.
इसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने निर्भया स्क्वाड की प्रत्येक टीम मेंबर को रोजाना अलग-अलग टास्क देने की एक योजना तैयार की है. योजना के तहत निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को टास्क दिए जाएंगे. टास्क के दौरान पुलिसकर्मी को क्या दिक्कतें पेश आईं, इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर आला अधिकारी को सौंपनी होगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि हर थाना इलाके में कुछ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. ये ब्लैक स्पॉट पार्क, बाजार, महिला स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के पास चिन्हित किए गए हैं. इन्हीं स्थानों पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर होती हैं. अपनी बीट के दौरान ब्लैक स्क्वाड मेंबर गश्त के दौरान इन स्थानों पर विशेष फोकस रखेंगी. अगर कोई भी मनचला महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता या फब्तियां कसता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगी.
इसके साथ ही निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी सिटी बस में वर्दी और सादा वस्त्रों में भ्रमण करेंगी. सादा वस्त्रों में भ्रमण के दौरान महिला पुलिसकर्मी इन चीजों पर फोकस रखेंगी कि महिलाओं को बसों में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्दी में भ्रमण करने के दौरान बस में मौजूद महिलाओं और युवतियों से वे बातचीत करेंगी और उनसे बस में होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगी. साथ ही उसकी एक रिपोर्ट बनाकर आला अधिकारियों को सौंपेंगी. बस में मौजूद मनचलों पर लगाम लगाने के लिए यह टास्क दिया जाएगा.
राजधानी के ऐसे स्थान जहां पर स्ट्रीट लाइट मौजूद नहीं है या फिर खराब पड़ी है, वहां शाम के वक्त अंधेरा होने पर निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी पहरा देंगी. अंधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर लगाम कसी जाएगी. यदि मौके पर कोई भी मनचला गलत हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए तुरंत संबंधित थाने की पीसीआर को सूचित कर उन्हें गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले करेंगी. ऐसे मनचलों से निपटने के लिए निर्भया स्क्वाड को मार्शल आर्ट के साथ विभिन्न आत्मरक्षा उपायों की ट्रेनिंग दी गई है.