जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम ने ईद के त्योहार पर सभी प्रदेशवासियों को खास संदेश दिया है. निर्भया टीम ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ईद का त्यौहार मनाने का संदेश दिया है. इसके शादी ईद के त्योहार पर बच्चों को चॉकलेट, कपड़े और ईदी वितरित की गई.
एडिशनल डीसीपी एवं निर्भया स्क्वायड़ टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने अपने टीम के साथ ईद के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. निर्भया टीम ने घर घर जाकर अपने हाथों से ईद के मौके पर बच्चों को टॉफी चॉकलेट कपड़े और ईदी बांटी है. एडिशनल डीसीपी और निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने सभी को संदेश दिया है कि ईद के अवसर पर हाथ नहीं मिलाए गले ना लगे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
लोगों को जागरूक करते हुए निर्भया टीम घर-घर पहुंची और आग्रह किया कि सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करके घरों में ही नमाज अदा करें. वैक्सीन को लेकर उत्पन्न हो रही भ्रांतियों को तोड़ते हुए निर्भया टीम ने व्यक्तियों से संबंधित उपयोगी जानकारियां भी लोगों को दी. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने अपनी टीम के साथ ईद के अवसर पर कुछ पंक्तियां को शपथ के तौर पर लोगों के सामने दोहराया. हम कुछ नए अंदाज में मनाते हैं ईद, अपनी खुशियों को भूलकर सब का दर्द लेते हैं खरीद, मुबारक हो आपको खुशियों अमन वाली ईद.
पढ़ें- राजस्थान में वैक्सीनेशन जारी रखने के लिए तत्काल 20 लाख डोज की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्री
सुनीता मीणा ने कहा कि अपने घरों में ही सुरक्षित रहकर ईद का पर्व मनाएं किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो निर्भया स्क्वायड या पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें. आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. निर्भया स्क्वायड टीम महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष तौर पर सहायता के लिए कार्य कर रही है. लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह से महिलाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में निर्भया स्क्वायड़ टीम गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए सदैव तत्पर है.