ETV Bharat / city

रिंग रोड पर वाहन चलाना होगा तो करनी पड़ेगी जेब ढीली, टोल टैक्स में 10 रुपए तक बढ़ोतरी - Jaipur Ring Road

जयपुर रिंग रोड पर 1 अप्रैल से वाहन चालकों को अब वाहन चलाना काफी महंगा पढ़ने वाला है. इसकी वजह यह है कि NHAI ने रिंग रोड पर लगने वाले टोल में बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही जो व्यक्ति मासिक पास बनवाते हैं उन्हें भी अब 60 रुपये से लेकर 200 रुपये अधिक तक किराया देना होगा.

NHAI increases toll tax, Jaipur Ring Road
टोल टैक्स हुआ महंगा
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:52 PM IST

जयपुर. जयपुर में अजमेर बाईपास से आगरा बाईपास के बीच बनी दक्षिणी रिंग रोड पर अब वाहन चलाना काफी महंगा पढ़ने वाला है. बता दें, NHAI ने 1 अप्रैल से रिंग रोड पर लगने वाली टोल की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. NHAI दरों में 5 रुपये से लेकर 10 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके साथ ही मासिक पास वाले वाहन मालिकों को भी अत्यधिक किराया अब देना पड़ेगा.

एनएचएआई से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मासिक पास वाले वाहन मालिकों को 60 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अधिक राशि देनी होगी. जानकारी के मुताबिक सीतारामपुरा और हिंगोनिया टोल प्लाजा पर अब कार, जीप, वैन चालकों को एकतरफ जाने के लिए तो पुरानी दरों ही देना होगा लेकिन एक ही दिन में आना-जाना जो यात्री करते हैं, उन्हें 5 रुपये से अधिक देने होंगे.

सीतारामपुरा टोल की बात करें तो यहां कार जीप वाहन चालकों को 50 रुपये, मिनी बस और मिनी ट्रक मालिकों को 80 की जगह 85 रुपये और 2 चक्कों वाली बड़ी बसों और ट्रकों को 170 रुपये की जगह 175 रुपये और तीन चक्के वाले कॉमर्शियल वाहनों को 185 रुपये की जगह 195 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा.

पढ़ें- CM गहलोत को वोट नहीं दिया, इसलिए पानी बंद कर दिया... भाजपा महिला पार्षद ने जलदाय विभाग के जड़ा ताला

इसी तरह हिंगोनिया टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन चालकों को 55 रुपये, मिनी बस मिनी ट्रक चालकों को 75 रुपये की जगह 90 रुपये और बड़ी बसों में 2 चक्के वाले ट्रकों को 185 रुपये की जगह 190 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही कमर्शियल वाहन जो 3 चक्के के हैं, उनको 200 की जगह 205 रुपये चुकाना होगा. जबकि जिले के पंजीकृत कमर्शियल गाड़ी के मालिकों को 5 रुपये तक ज्यादा टोल टैक्स देना होगा.

47 किलोमीटर लंबी है रिंग रोड

NHAI से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर दक्षिण रिंग रोड की बात करें तो यह 47 किलोमीटर लंबाई में बनी है. जो अजमेर रोड से शुरू होकर फागी रोड टोंक रोड होते हुए आगरा रोड पर आकर जुड़ती है. इस रोड पर पिछले साल नवंबर से ट्रैफिक का संचालन शुरू हुआ था. भारी वाहनों का जयपुर शहर की सीमा में आने से रोकने के लिए इस रोड का निर्माण किया गया है.

जयपुर. जयपुर में अजमेर बाईपास से आगरा बाईपास के बीच बनी दक्षिणी रिंग रोड पर अब वाहन चलाना काफी महंगा पढ़ने वाला है. बता दें, NHAI ने 1 अप्रैल से रिंग रोड पर लगने वाली टोल की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. NHAI दरों में 5 रुपये से लेकर 10 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके साथ ही मासिक पास वाले वाहन मालिकों को भी अत्यधिक किराया अब देना पड़ेगा.

एनएचएआई से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मासिक पास वाले वाहन मालिकों को 60 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अधिक राशि देनी होगी. जानकारी के मुताबिक सीतारामपुरा और हिंगोनिया टोल प्लाजा पर अब कार, जीप, वैन चालकों को एकतरफ जाने के लिए तो पुरानी दरों ही देना होगा लेकिन एक ही दिन में आना-जाना जो यात्री करते हैं, उन्हें 5 रुपये से अधिक देने होंगे.

सीतारामपुरा टोल की बात करें तो यहां कार जीप वाहन चालकों को 50 रुपये, मिनी बस और मिनी ट्रक मालिकों को 80 की जगह 85 रुपये और 2 चक्कों वाली बड़ी बसों और ट्रकों को 170 रुपये की जगह 175 रुपये और तीन चक्के वाले कॉमर्शियल वाहनों को 185 रुपये की जगह 195 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा.

पढ़ें- CM गहलोत को वोट नहीं दिया, इसलिए पानी बंद कर दिया... भाजपा महिला पार्षद ने जलदाय विभाग के जड़ा ताला

इसी तरह हिंगोनिया टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन चालकों को 55 रुपये, मिनी बस मिनी ट्रक चालकों को 75 रुपये की जगह 90 रुपये और बड़ी बसों में 2 चक्के वाले ट्रकों को 185 रुपये की जगह 190 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही कमर्शियल वाहन जो 3 चक्के के हैं, उनको 200 की जगह 205 रुपये चुकाना होगा. जबकि जिले के पंजीकृत कमर्शियल गाड़ी के मालिकों को 5 रुपये तक ज्यादा टोल टैक्स देना होगा.

47 किलोमीटर लंबी है रिंग रोड

NHAI से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर दक्षिण रिंग रोड की बात करें तो यह 47 किलोमीटर लंबाई में बनी है. जो अजमेर रोड से शुरू होकर फागी रोड टोंक रोड होते हुए आगरा रोड पर आकर जुड़ती है. इस रोड पर पिछले साल नवंबर से ट्रैफिक का संचालन शुरू हुआ था. भारी वाहनों का जयपुर शहर की सीमा में आने से रोकने के लिए इस रोड का निर्माण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.