जयपुर. पंचायत राज चुनाव के बाद ही सतीश पूनिया प्रदेश भाजपा की नई टीम का ऐलान करेंगे. पूनिया ने कहा, कि 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में पंचायत राज चुनाव को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई लंबित है. फैसला आने पर ही घोषणा की जाएगी.
नए साल में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की नई टीम का इंतजार सभी को है, लेकिन इंतजार थोड़ा लंबा खीच सकता है. खासतौर पर पंचायत राज चुनाव के बाद ही सतीश पूनिया अपनी नई टीम का ऐलान करेंगे. हालांकि, अभी पंच और सरपंच के चुनाव की तारीख का ही ऐलान हुआ है. जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव की तारीख का ऐलान अबतक नहीं हुआ है. वहीं आगामी 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में पंचायत राज चुनाव को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई भी होना है.
ऐसे में खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह साफ कर दिया है, कि प्रदेश टीम में पद के इच्छुक कार्यकर्ताओं और नेताओं को थोड़ा इंतजार और करना होगा. सतीश पूनिया ने कहा है, कि 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर हमारी नजर है. वे जनवरी महीने में होने वाले पंच और सरपंच चुनाव तक इंतजार करेंगे.
यह भी पढ़ें. जल्द शुरू होगी ACB की हेल्पलाइन 1064, भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे आमजन
पंच और सरपंच के चुनाव इसी महीने के अंत तक 3 चरणों में संपन्न होंगे. यानि जनवरी महीने में तो सतीश पूनिया प्रदेश भाजपा की नई टीम का ऐलान नहीं करेंगे. साथ ही पुरानी टीम के साथ ही पंचायत राज चुनाव में उतरा जाएगा.