ETV Bharat / city

प्रदेश में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की नई पहल, 'दीक्षा' एप से जुड़ेंगे शिक्षक - Teachers will join the initiation app

जयपुर में कोरोना संक्रमण का खतरा अब शिक्षक प्रशिक्षण शिविर पर भी मंडराने लगा है. इस खतरे को देखते हुए प्रदेश में अब शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एक नए तरीके से आयोजित किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
प्रदेश में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की नई पहलप्रदेश में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की नई पहल
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 11:55 PM IST

जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब यह खतरा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर पर भी मंडराने लगा है. इस खतरे को देखते हुए प्रदेश में अब शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एक नए तरीके से आयोजित की जाएगी. प्रदेश में हर साल होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अब अलग ही अंदाज में होता नजर आएगा.

इसके लिए डिजिटल तरीका इजाद किया गया है. अब दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षक को ट्रेनिंग कराई जाएगी. दीक्षा एप से डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण देने की पहल की जा रही है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य के शिक्षकों का आह्वान किया है कि शिक्षक प्रशिक्षण की इस डिजिटल नई पहल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें.

शिक्षक कहीं पर भी इसके तहत शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. डोटासरा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कोरोना के इस दौर में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह नवाचार अपनाया गया है. उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए दीक्षा एप के तहत प्रशिक्षण मॉड्यूल उपलब्ध कराए गए हैं.

पढ़ें: पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय लौटे भारत

शिक्षक इन मॉड्यूल को शुक्रवार से ही प्ले स्टोर पर जाकर दीक्षा एप डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षकों को शाला दर्पण स्टाफ आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट 'स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप' पर इससे संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण में इस तरह के नवाचारों से देश एक अग्रणी राज्य बने.

बता दें कि शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है, कि वह बच्चों को सही ढंग से पढ़ा सकें और पढ़ाई में क्या-क्या नवाचार किए गए हैं, उसके बारे में भी शिक्षकों को बताया जाता है. साथ ही बच्चों के नामांकन में वृद्धि किस तरह से हो, किस तरह से उनके माता-पिता से समझाइश की जाए यह सब बातें भी शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को बताई जाती है.

जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब यह खतरा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर पर भी मंडराने लगा है. इस खतरे को देखते हुए प्रदेश में अब शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एक नए तरीके से आयोजित की जाएगी. प्रदेश में हर साल होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अब अलग ही अंदाज में होता नजर आएगा.

इसके लिए डिजिटल तरीका इजाद किया गया है. अब दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षक को ट्रेनिंग कराई जाएगी. दीक्षा एप से डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण देने की पहल की जा रही है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य के शिक्षकों का आह्वान किया है कि शिक्षक प्रशिक्षण की इस डिजिटल नई पहल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें.

शिक्षक कहीं पर भी इसके तहत शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. डोटासरा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कोरोना के इस दौर में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह नवाचार अपनाया गया है. उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए दीक्षा एप के तहत प्रशिक्षण मॉड्यूल उपलब्ध कराए गए हैं.

पढ़ें: पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय लौटे भारत

शिक्षक इन मॉड्यूल को शुक्रवार से ही प्ले स्टोर पर जाकर दीक्षा एप डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षकों को शाला दर्पण स्टाफ आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट 'स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप' पर इससे संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण में इस तरह के नवाचारों से देश एक अग्रणी राज्य बने.

बता दें कि शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है, कि वह बच्चों को सही ढंग से पढ़ा सकें और पढ़ाई में क्या-क्या नवाचार किए गए हैं, उसके बारे में भी शिक्षकों को बताया जाता है. साथ ही बच्चों के नामांकन में वृद्धि किस तरह से हो, किस तरह से उनके माता-पिता से समझाइश की जाए यह सब बातें भी शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को बताई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.