जयपुर. पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है, लेकिन देशभर में 25 मई से हवाई यातायात शुरू हो गया है. इस बीच केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन भी अब पूरा हो गया है. बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत तीन हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जो विदेशों में फंसे हुए थे, उनको जयपुर लाया गया है. अभी सभी प्रवासी राजस्थानियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 279 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 9652...अब तक 209 की मौत
बता दें कि जहां अब वंदे भारत मिशन पूरा हो गया है तो वहीं अब घरेलू फ्लाइटों में भी यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी है. ऐसे में यात्रियों के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर अब कई अहम बदलाव किए जाएंगे. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वर्तमान में घरेलू फ्लाइट का संचालन हो रहा है. वंदे भारत मिशन की फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट से 22 मई से शुरू हुई थी. इस मिशन के तहत कुल 21 फ्लाइट्स जयपुर आई थी, जिनमें तीन हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर लाए गए थे.
वहीं, अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कुछ अहम बदलाव भी किए जा रहे हैं और जयपुर एयरपोर्ट से जो यात्री भार में कमी आ रही थी अब उसमें भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच अब जयपुर एयरपोर्ट का यात्री भार भी बढ़कर 40 से 50 प्रतिशत तक पहुंचता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- स्थगित परीक्षाओं को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र होंगे अगली क्लास में प्रमोट
अब पुराने अराइवल हॉल से भी यात्रियों का आवागमन शुरू हो सकता है. वहीं, पहली बार नए डिपार्चर हॉल को यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा, जिससे जयपुर एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी. दो डिपार्चर और दो अराइवल होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण रूप से पालना हो सकेगी.