जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार दोपहर दो बजे तक आए आंक़डों के मुताबिक कुल 20 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.जिसके बाद कुल पॉजिटिव आंकड़ा 363 पहुंच गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर से 9 पॉजिटिव, बांसवाड़ा से 1और बीकानेर से 5 मामला पॉजिटिव मरीज का सामने आया है. जयपुर में दो मामले घाट गेट और एक मामला रामगंज से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह सभी पॉजिटिव पूर्व में आए पॉजिटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा जयुपर में भट्टा बस्ती निवासी NBC का 62 वर्षीय कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया. जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं निकली है. ये कर्मचारी SMS के ICU में भर्ती था. जो कांवटिया अस्पताल से रैफर हुआ था.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,658 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें 14,740 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं 570 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 5, बांसवाड़ा से 10, भरतपुर से 8, भीलवाड़ा से 27, बीकानेर से 15, चूरू से 11, दौसा से 6, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 109, जैसलमेर से 14, झुंझुनू से 23, जोधपुर से 30, करौली से 1, पाली से 2, सीकर से 1, टोंक से 20, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 1 और कोटा से 10 मामले देखने को मिले है. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 36 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.