ETV Bharat / city

2 अक्टूबर से ई-मित्र की सेवाएं, 4,949 समितियों पर एक साथ होगी शुरुआत - 2 अक्टूबर से शुरुआत

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश की 4,949 ग्राम सेवा समितियों पर एक साथ ई-मित्र सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा. इस प्रकार सभी 6,500 समितियों पर नागरिकों को ई-मित्र की सुविधाएं मिलेगी. ये जानकारी सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के. पावन ने दी.

jaipur news, राजस्थान की खबर
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:45 PM IST

जयपुर. रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन के अनुसार वर्तमान में 1,851 ग्राम सेवा सहकारी समितिया ई-मित्र का कार्य कर रही है. शेष 4,949 समितियों को ई-मित्र की सेवाओं से जोड़ा गया है, ताकि ई-मित्र के रूप में कार्य कर समितियां सहकारिता की भावना को प्रबल कर सकें.

2 अक्टूबर प्रारंभ होंगी ई-मित्र की सेवाएं

उन्होंने बताया कि आम सभा में ई-मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन, समिति के वार्षिक लेखें प्रस्तुत करना, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, वृक्षारोपण करना एवं महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान को चलाकर सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

डॉ. पवन ने आगे बताया कि सहकारिता ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित काश्तकार, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति जनजाति, मजदूर एवं अल्पसंख्यक वर्गों में सहकारिता आंदोलन की पहुंच बनाने एवं सहकारिता के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाएं देने एवं समितियों के माध्यम से ई-मित्र की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालयों पर विशेष आमसभा का आयोजन किया जाएगा.

सहकार शिशु पालना गृह शुरू...
बता दें कि मंगलवार को ही सहकार भवन परिसर में सहकार शिशु पालना गृह शुरू किया गया. विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के. पवन ने इसकी शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि समिति में विशेष आम सभा आयोजित की जाएगी और नए सदस्य बनाए जाएंगे.

जयपुर. रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन के अनुसार वर्तमान में 1,851 ग्राम सेवा सहकारी समितिया ई-मित्र का कार्य कर रही है. शेष 4,949 समितियों को ई-मित्र की सेवाओं से जोड़ा गया है, ताकि ई-मित्र के रूप में कार्य कर समितियां सहकारिता की भावना को प्रबल कर सकें.

2 अक्टूबर प्रारंभ होंगी ई-मित्र की सेवाएं

उन्होंने बताया कि आम सभा में ई-मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन, समिति के वार्षिक लेखें प्रस्तुत करना, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, वृक्षारोपण करना एवं महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान को चलाकर सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

डॉ. पवन ने आगे बताया कि सहकारिता ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित काश्तकार, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति जनजाति, मजदूर एवं अल्पसंख्यक वर्गों में सहकारिता आंदोलन की पहुंच बनाने एवं सहकारिता के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाएं देने एवं समितियों के माध्यम से ई-मित्र की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालयों पर विशेष आमसभा का आयोजन किया जाएगा.

सहकार शिशु पालना गृह शुरू...
बता दें कि मंगलवार को ही सहकार भवन परिसर में सहकार शिशु पालना गृह शुरू किया गया. विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के. पवन ने इसकी शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि समिति में विशेष आम सभा आयोजित की जाएगी और नए सदस्य बनाए जाएंगे.

Intro:महात्मा गांधी का 150वां जयन्ती वर्ष

ग्राम सेवा सहकारिता समितियों पर 2 अक्टूबर प्रारम्भ होगी ई-मित्र की सेवाएं

4949 समितियों पर एक साथ होगी शुरूआत

आयोजित होगी विशेष आमसभा

बनाये जाएंगे नये सदस्य,वितरित होंगे नये ऋण

जयपुर (इंट्रो)
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष के अवसर पर प्रदेश की 4949 ग्राम सेवा समितियों पर एक साथ ई-मित्र सेवाओं का शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रकार सभी 6500 समितियों पर नागरिकों को ई-मित्र की सुविधाएं मिलेगी। ये जानकारी सहकारिता रजिस्टार नीरज के पावन ने दी। उन्होंने बताया कि इस दिन समिति में विशेष आम सभा आयोजित की जायेगी। नये सदस्य बनाये जाएंगे, ऋण आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ ऋण वितरण का भी कार्य किया जाएगा।

रजिस्ट्रार,सहकारिता डॉ.नीरज के. पवन के अनुसार वर्तमान में 1851 ग्राम सेवा सहकारी समितिया ई-मित्र का कार्य कर रही है। शेष 4949 समितियों को ई-मित्र की सेवाओं से जोड़ा गया है ताकि ई-मित्र के रूप में कार्य कर समितियां सहकारिता की भावना को प्रबल कर सके। उन्होंने बताया कि आम सभा में ई-मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन,समिति के वार्षिक लेखे प्रस्तुत करना, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, वृक्षारोपण करना एवं महात्मा गाधी स्वच्छता अभियान को चलाकर सहकारिता की भावना को जन -जन में पहुंचाया जायेगा।

डॉ. पवन ने बताया की सहकारिता ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित काश्तकार, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति जनजाति, मजदूर एवं अल्पसंख्यक वर्गों में सहकारिता आंदोलन की पहुंच बनाने एवं सहकारिता के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं देने एवं समितियों के माध्यम से ई-मित्र की सेवाऐं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालयों पर विशेष आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

सहकार शिशु पालना गृह शुरू-
मंगलवार को ही सहकार भवन परिसर में शिकार शिशु पालना गृह शुरू किया गया विभाग के स्टार डॉक्टर नीरज के पवन इसकी शुरुआत की।

बाइट- नीरज के पवन, रजिस्टार सहकारिता
(Edited vo pkg)Body:बाइट- नीरज के पवन, रजिस्टार सहकारिता
(Edited vo pkg)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.