जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल ने इस जीत का श्रेय कांग्रेस और उसके समर्थित विधायकों को दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा में राजस्थान की आवाज बन कर काम करेंगे और विकास से जुड़े तमाम मुद्दे प्रमुखता से रखेंगे, ताकि राज्य सरकार की मदद हो सके.
नवनिर्वाचित सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी के 50वें जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्यसभा की 2 सीटें जीतकर उन्हें बर्थडे का तोहफा दिया गया है. वेणुगोपाल ने कहा कि वे राजस्थान की आवाज बनकर सदन में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सदन में किसानों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे, साथ ही वे सभी मांगे प्रमुखता से उठाएंगे जो प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से कर रही है.
जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीरज डांगी ने कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार है ऐसे में वह राजस्थान से जुड़े मामलों को प्रमुखता से सदन में रखेंगे. साथ ही प्रयास करेंगे कि राजस्थान की सरकार और जनता की आवाज बनकर वे काम करें और प्रदेश सरकार को मदद दिलवा सके.
बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान में कांग्रेस को दो और बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल को मिले 64 वोट और नीरज डांगी को 59 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा का एक मत रिजेक्ट हुआ है.