ETV Bharat / city

राजस्थान की आवाज बनकर काम करेंगेः नवनिर्वाचित सांसद - Rajya Sabha Election 2020

राजस्थान में राज्यसभा की 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसदों ने कहा कि वे राजस्थान की आवाज बनकर काम करेंगे.

Rajya Sabha Election 2020,  Rajasthan Rajya Sabha Election
नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:21 AM IST

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल ने इस जीत का श्रेय कांग्रेस और उसके समर्थित विधायकों को दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा में राजस्थान की आवाज बन कर काम करेंगे और विकास से जुड़े तमाम मुद्दे प्रमुखता से रखेंगे, ताकि राज्य सरकार की मदद हो सके.

अपनी जीत के बाद यह बोले नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल

नवनिर्वाचित सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी के 50वें जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्यसभा की 2 सीटें जीतकर उन्हें बर्थडे का तोहफा दिया गया है. वेणुगोपाल ने कहा कि वे राजस्थान की आवाज बनकर सदन में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सदन में किसानों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे, साथ ही वे सभी मांगे प्रमुखता से उठाएंगे जो प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से कर रही है.

पढ़ें- जीत के बाद बोले राजेंद्र गहलोत, राजस्थान के विकास के लिए करेंगे काम, अंतरराज्यीय जल विवाद का करेंगे समाधान

जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीरज डांगी ने कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार है ऐसे में वह राजस्थान से जुड़े मामलों को प्रमुखता से सदन में रखेंगे. साथ ही प्रयास करेंगे कि राजस्थान की सरकार और जनता की आवाज बनकर वे काम करें और प्रदेश सरकार को मदद दिलवा सके.

बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान में कांग्रेस को दो और बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल को मिले 64 वोट और नीरज डांगी को 59 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा का एक मत रिजेक्ट हुआ है.

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल ने इस जीत का श्रेय कांग्रेस और उसके समर्थित विधायकों को दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा में राजस्थान की आवाज बन कर काम करेंगे और विकास से जुड़े तमाम मुद्दे प्रमुखता से रखेंगे, ताकि राज्य सरकार की मदद हो सके.

अपनी जीत के बाद यह बोले नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल

नवनिर्वाचित सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी के 50वें जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्यसभा की 2 सीटें जीतकर उन्हें बर्थडे का तोहफा दिया गया है. वेणुगोपाल ने कहा कि वे राजस्थान की आवाज बनकर सदन में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सदन में किसानों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे, साथ ही वे सभी मांगे प्रमुखता से उठाएंगे जो प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से कर रही है.

पढ़ें- जीत के बाद बोले राजेंद्र गहलोत, राजस्थान के विकास के लिए करेंगे काम, अंतरराज्यीय जल विवाद का करेंगे समाधान

जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीरज डांगी ने कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार है ऐसे में वह राजस्थान से जुड़े मामलों को प्रमुखता से सदन में रखेंगे. साथ ही प्रयास करेंगे कि राजस्थान की सरकार और जनता की आवाज बनकर वे काम करें और प्रदेश सरकार को मदद दिलवा सके.

बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान में कांग्रेस को दो और बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल को मिले 64 वोट और नीरज डांगी को 59 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा का एक मत रिजेक्ट हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.