ETV Bharat / city

Dausa Gangrape Case : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने दौसा दुष्कर्म प्रकरण को लेकर राजस्थान पुलिस पर उठाए सवाल - NCW Chairperson raised questions on Rajasthan Police

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को बताया कि दौसा दुष्कर्म प्रकरण में पीड़ित परिवार से मिलाने ले जाते समय पुलिस ने उन्हें गुमराह किया. उन्होंने शव का आधी रात में अंतिम संस्कार किए जाने पर भी सवाल (NCW Chairperson raised questions on Rajasthan Police) उठाए. साथ ही प्रकरण में मृतका के पति के बयान दर्ज नहीं करने पर भी आपत्ति जताई.

NCW Chairperson raised questions on Rajasthan Police
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने दौसा दुष्कर्म प्रकरण को लेकर राजस्थान पुलिस पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 11:15 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 11:42 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा गुरुवार को जयपुर पहुंची और मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान पुलिस पर अनेक सवालिया निशान खड़े किए. रेखा शर्मा ने दौसा दुष्कर्म प्रकरण को लेकर बताया कि वह अपनी टीम के साथ दौसा के लिए निकलीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें गुमराह किया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 20 किलोमीटर के रास्ते को 80 किलोमीटर का बना दिया और गुमराह करते हुए घुमाती रही. जैसे-तैसे मृतका के परिजनों से मुलाकात हुई. तब पता चला कि पुलिस इस केस को कमजोर कर रही है. शर्मा ने पीड़िता के शव का आधी रात में अंतिम संस्कार किए जाने की बात को लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान (NCW Chairperson raised questions on Rajasthan Police) लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई थी, जो पीड़िता के शव का आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने दौसा दुष्कर्म प्रकरण को लेकर राजस्थान पुलिस पर उठाए सवाल

पढ़ें: दौसा: महिला से गैंगरेप और हत्या पर भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पुलिस नहीं कर रही सपोर्ट: शर्मा ने पुलिस के रवैए पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस प्रकरण से जुड़ी हुई फॉरेंसिक एविडेंस की कॉपी भी नहीं दे रही. जिसे लेकर उन्होंने डीजीपी से भी फोन पर बातचीत की, लेकिन उसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला. वहीं इस पूरे प्रकरण में मृतका के पति की भूमिका को लेकर भी शर्मा ने अनेक सवाल उठाए. पुलिस की ओर से प्रकरण में मृतका के पति के बयान दर्ज नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगी. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए काफी लंबे समय से कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें सीएम की तरफ से अपॉइंटमेंट नहीं दिया गया है.

जयपुर. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा गुरुवार को जयपुर पहुंची और मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान पुलिस पर अनेक सवालिया निशान खड़े किए. रेखा शर्मा ने दौसा दुष्कर्म प्रकरण को लेकर बताया कि वह अपनी टीम के साथ दौसा के लिए निकलीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें गुमराह किया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 20 किलोमीटर के रास्ते को 80 किलोमीटर का बना दिया और गुमराह करते हुए घुमाती रही. जैसे-तैसे मृतका के परिजनों से मुलाकात हुई. तब पता चला कि पुलिस इस केस को कमजोर कर रही है. शर्मा ने पीड़िता के शव का आधी रात में अंतिम संस्कार किए जाने की बात को लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान (NCW Chairperson raised questions on Rajasthan Police) लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई थी, जो पीड़िता के शव का आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने दौसा दुष्कर्म प्रकरण को लेकर राजस्थान पुलिस पर उठाए सवाल

पढ़ें: दौसा: महिला से गैंगरेप और हत्या पर भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पुलिस नहीं कर रही सपोर्ट: शर्मा ने पुलिस के रवैए पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस प्रकरण से जुड़ी हुई फॉरेंसिक एविडेंस की कॉपी भी नहीं दे रही. जिसे लेकर उन्होंने डीजीपी से भी फोन पर बातचीत की, लेकिन उसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला. वहीं इस पूरे प्रकरण में मृतका के पति की भूमिका को लेकर भी शर्मा ने अनेक सवाल उठाए. पुलिस की ओर से प्रकरण में मृतका के पति के बयान दर्ज नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगी. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए काफी लंबे समय से कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें सीएम की तरफ से अपॉइंटमेंट नहीं दिया गया है.

Last Updated : Apr 28, 2022, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.