ETV Bharat / city

महंगाई पर महारैली: जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में जुटेंगे दिग्गज...आलाकमान के भरोसे से बढ़ेगा डोटासरा और गहलोत का कद

जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress inflation rally in Jaipur) आयोजित होगी. ये दिन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत के लिए काफी अहम है. क्योंकि कांग्रेस की राष्ट्र स्तरीय इस रैली (National rally against inflation) को लेकर कांग्रेस आलाकमान का भरोसा पीसीसी चीफ डोटासरा और सीएम गहलोत के कद को पार्टी के भीतर और बढ़ाने का काम करेगा.

National rally against inflation , congress rally on 12 december
कांग्रेस की महारैली
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 5:21 PM IST

जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली (Congress inflation rally in Jaipur) को दिल्ली में परमीशन नहीं मिलने के बाद इसे अब जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली अब जयपुर में 12 दिसंबर (Congress rally on 12 December) को होगी. इस महारैली के साथ कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरते हुए हुंकार भरेगी. इस रैली के जयपुर में शिफ्ट होने के साथ ही यह भी तय हो गया है कि इसमें सर्वाधिक भीड़ राजस्थान से ही होगी.

रैली को भले ही एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस) की ओर से की जा रही हो. लेकिन इस रैली की तैयारियों का जिम्मा अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (dotasara in inflation rally) और सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot in rally against inflation) के पास होगा. ये पहला मौका है जब कांग्रेस के देशभर से कार्यकर्ता और नेता (many congress leaders participate in rally) जयपुर शिरकत करेंगे. ऐसे में ये रैली कांग्रेस आलाकमान के सामने गोविंद सिंह डोटासरा को खुद को साबित करने का मौका लेकर आई है.

पढ़ें. Upen Yadav Big Statement : आंदोलन खत्म करने की साजिश, प्रियंका को किया जा रहा गुमराह...यूपी आने से पहले गए थे दिल्ली

संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को मंत्रियों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेंगे. संगठन महामंत्री के.सी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेता जयपुर में महंगाई हटाओ रैली को लेकर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.

2013 के बाद जयपुर मे रहेगा कांग्रेस आलाकमान

महंगाई हटाओ रहली से पहले साल 2013 में भी राजस्थान की राजधानी जयपुर कांग्रेस की चिंतन रैली का गवाह बनी थी. लेकिन उस समय केवल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को ही चिंतन शिविर में बुलाया गया था. लेकिन इस बार महंगाई के खिलाफ जयपुर में होने वाली रैली में न केवल कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता, बल्कि देश के कौने-कौने से पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे.

पढ़ें. Rajasthan Big News : कांग्रेस पार्टी ने बनाए 13 जिला अध्यक्ष, यहां जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी...

जयपुर में साथ होंगे राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तीनों नेता राजस्थान आते रहते हैं. लेकिन इन नेताओं का दौरा राजस्थान में अब तक अलग-अलग ही होता रहा है. लेकिन 12 दिसंबर को पहला मौका होगा जब महंगाई हटाओ रैली के जरिए कांग्रेस के ये तीनों नेता एक साथ राजधानी जयपुर में मंच पर नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इन नेताओं के कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं. लेकिन कहां जा रहा है कि तीनों नेता राजस्थान में रैली के दिन 12 दिसंबर को ही सुबह पहुंचेंगे.

विद्याधर नगर स्टेडियम में हो सकती है रैली

सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी 12 दिसंबर को कार्यक्रम के दिन ही जयपुर पहुंचेंगे. लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पहले ही राजधानी जयपुर पहुंच जाएंगे. इन नेताओं में कांग्रेस महासचिव समेत राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से जयपुर के कई होटल में बुकिंग शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी कांग्रेस की यह रैली जयपुर में कहां होगी यह फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में इस रैली का आयोजन होगा.

जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली (Congress inflation rally in Jaipur) को दिल्ली में परमीशन नहीं मिलने के बाद इसे अब जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली अब जयपुर में 12 दिसंबर (Congress rally on 12 December) को होगी. इस महारैली के साथ कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरते हुए हुंकार भरेगी. इस रैली के जयपुर में शिफ्ट होने के साथ ही यह भी तय हो गया है कि इसमें सर्वाधिक भीड़ राजस्थान से ही होगी.

रैली को भले ही एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस) की ओर से की जा रही हो. लेकिन इस रैली की तैयारियों का जिम्मा अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (dotasara in inflation rally) और सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot in rally against inflation) के पास होगा. ये पहला मौका है जब कांग्रेस के देशभर से कार्यकर्ता और नेता (many congress leaders participate in rally) जयपुर शिरकत करेंगे. ऐसे में ये रैली कांग्रेस आलाकमान के सामने गोविंद सिंह डोटासरा को खुद को साबित करने का मौका लेकर आई है.

पढ़ें. Upen Yadav Big Statement : आंदोलन खत्म करने की साजिश, प्रियंका को किया जा रहा गुमराह...यूपी आने से पहले गए थे दिल्ली

संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को मंत्रियों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेंगे. संगठन महामंत्री के.सी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेता जयपुर में महंगाई हटाओ रैली को लेकर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.

2013 के बाद जयपुर मे रहेगा कांग्रेस आलाकमान

महंगाई हटाओ रहली से पहले साल 2013 में भी राजस्थान की राजधानी जयपुर कांग्रेस की चिंतन रैली का गवाह बनी थी. लेकिन उस समय केवल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को ही चिंतन शिविर में बुलाया गया था. लेकिन इस बार महंगाई के खिलाफ जयपुर में होने वाली रैली में न केवल कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता, बल्कि देश के कौने-कौने से पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे.

पढ़ें. Rajasthan Big News : कांग्रेस पार्टी ने बनाए 13 जिला अध्यक्ष, यहां जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी...

जयपुर में साथ होंगे राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तीनों नेता राजस्थान आते रहते हैं. लेकिन इन नेताओं का दौरा राजस्थान में अब तक अलग-अलग ही होता रहा है. लेकिन 12 दिसंबर को पहला मौका होगा जब महंगाई हटाओ रैली के जरिए कांग्रेस के ये तीनों नेता एक साथ राजधानी जयपुर में मंच पर नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इन नेताओं के कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं. लेकिन कहां जा रहा है कि तीनों नेता राजस्थान में रैली के दिन 12 दिसंबर को ही सुबह पहुंचेंगे.

विद्याधर नगर स्टेडियम में हो सकती है रैली

सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी 12 दिसंबर को कार्यक्रम के दिन ही जयपुर पहुंचेंगे. लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पहले ही राजधानी जयपुर पहुंच जाएंगे. इन नेताओं में कांग्रेस महासचिव समेत राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से जयपुर के कई होटल में बुकिंग शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी कांग्रेस की यह रैली जयपुर में कहां होगी यह फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में इस रैली का आयोजन होगा.

Last Updated : Dec 2, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.