जयपुर. राजधानी जयपुर से 50 बेटियां सरहद पर सैनिक भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधने के लिए अमर जवान ज्योति से 'राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा-2019' लेकर रविवार को रवाना हुईं. ये यात्रा भारत-चीन सीमा तक पहुंचेगी.
जामडोली स्थित श्री शक्ति पीठ व साध्वी समदर्शी गिरी दीदी के पावन सानिध्य में सातवीं 'राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा-2019' जयपुर से भारत-चीन सीमा, माणा गांव और उत्तराखंड पहुंचेगी. इसमें देशभर से शामिल हुई 50 बेटियों का यह दल 15 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर सैनिक भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर देश की ओर से कृतज्ञता जाहिर करेगा.
इस दल द्वारा रक्षाबंधन का यह महापर्व भारत-चीन सीमा पर सैनिक भाइयों के साथ मनाया जाएगा. इसी बीच रविवार को बेटियों ने वात्सल्य साधना केंद्र से अमर जवान ज्योति तक भव्य 'शक्ति जागरण वाहन रैली' निकाली और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, शहीदों के परिवारजनों को रक्षा सूत्र बांधे जाएंगे.
इसी बीच यात्रा को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया. बता दें कि श्री शक्ति पीठ की ओर से प्रत्येक वर्ष यह रक्षाबंधन यात्रा आयोजित किया जाता है और सैनिक भाइयों को राखी बांधी जाती है. साल 2017 की यात्रा के दौरान नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखी बांधी गई थी.