जयपुर. चिकित्सा विभाग की ओर से 31 जनवरी को प्रदेश भर में इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत प्रदेश भर में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी.
इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम की कमान संभाल रहे चिकित्सा विभाग के निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि इस इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसको लेकर सभी जिलों में व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. इस दौरान प्रदेश भर में एक करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
वहीं जिन बच्चों को पिछली बार पोलियो की दवा नहीं पिलाई गई है. ऐसे लेफ्ट आउट और ड्रॉपआउट बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा प्रदेश भर में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत सभी जिलों के अंदर नवजात शिशुओं और बच्चों को जानलेवा बीमारियों के बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा.
पढ़ें- अब बड़े घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन लोड से वसूला जाएगा फिक्स चार्ज
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान टीकाकरण से जुड़ा कार्यक्रम काफी प्रभावित हुआ था, तो ऐसे में चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए ऐसे बच्चों को भी चिन्हित करना शुरू किया है, जो टीकाकरण से वंचित रह गए थे.