जयपुर. साइबर क्राइम के प्रकरणों का जल्द निपटारा करने के लिए और साइबर ठगों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए अब राजस्थान में भी केंद्र सरकार के इंडियन साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल को लागू कर दिया गया है.
अब किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर तुरंत उसकी शिकायत इंडियन साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर या हेल्प लाइन पर कॉल कर बताई जा सकती है. ऐसा करके ना केवल व्यक्ति साइबर ठग द्वारा ठगी गई राशि को वापस पा सकता है बल्की उस ठग को सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. राजस्थान में यह सुविधा हाल ही में शुरू की गई है जिसे कॉर्डिनेट करने का काम राजस्थान एसओजी कर रही है.
साइबर ठगी के मामलों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए अब दिल्ली के बाद राजस्थान में भी इंडियन साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल की शुरूआत की गई है. साइबर ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति को तुरंत शिकायत इंडियन साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल के हेल्पलाइन 155260 पर करनी होगी या फिर cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी.
यह भी पढ़ें: Top 10 @ 1 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए व्यक्ति को यूजर आईडी क्रिएट करनी होगी और उसके बाद वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा. अब तक यह सुविधा केवल दिल्ली में ही थी. लेकिन दिल्ली के बाद इंडियन साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर योजना के तहत अब इस पोर्टल को राजस्थान में भी शुरू किया गया है.
साइबर ठगी का शिकार होने पर जैसे ही व्यक्ति द्वारा तुरंत इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल पर की जाएगी वैसे ही ठगी गई राशि को साइबर ठग के खाते में जाने से पहले ही ट्रांजैक्शन रोक कर वापस खाताधारक के खाते में जमा करा दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट को प्रभावी बनाने के लिए राजस्थान एसओजी द्वारा राजस्थान के तमाम जिला पुलिस से कोऑर्डिनेटर किया जा रहा है.