जयपुर. राजस्थान सरकार ने अनलॉक-4 के तहत सोमवार से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी. जिसके बाद मुस्लिम धार्मिक स्थलों को भी खोल दिया गया है. जिसमें अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और जयपुर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद भी शामिल है. जिसमें अकीदतमंद कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए नमाज अदा कर रहे हैं.
जयपुर के जौहरी बाजार स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद की बात करें तो यहां पर राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का ख्याल रखते हुए नमाज अदा की गई. मस्जिद में प्रवेश करने वाले नमाजियों को थर्मल स्क्रीनिंग करके और हाथों को सैनिटाइज करके मस्जिद में दाखिला दिया गया. मस्जिद के जो कर्मचारी हैं, वह एंट्री गेट पर खड़े होकर नमाज पढ़ने के लिए आ रहे उन तमाम लोगों को जो सरकार की गाइडलाइन है उसके अनुसार नमाज पढ़ने की हिदायत देते हुए नजर आए.
पढ़ें: रामदेवरा के खुले पट, आज से कोविड-19 के निर्देशों की पालना के साथ श्रद्धालुओं कर सकेंगे दर्शन
नमाज के दौरान तमाम नमाजियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नमाज अदा की और खुदा की बारगाह में अपने सिर सजदा किए. जहां जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती सैय्यद अमजद अली ने फजर की नमाज अदा करवाई. इस दौरान कोरोना के खात्मे के लिए विशेष दुआ की गई. नमाज पूरी होने के बाद कमेटी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से मस्जिद को फिर से सैनेटाइज किया.
ऐसे ही अब रोजाना इसी प्रक्रिया के तहत नमाज होगी. इसके साथ ही नमाज शुरू होने से पहले बस्ती कमेटी के पदाधिकारियों की तरफ से तीन बार ऐलान करके कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए नमाज पढ़ने का ऐलान किया गया. वहीं, मस्जिद में 2 फिट की दूरी पर पट्टियां बनाई हैं, जिसके अनुसार नमाजी मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए नजर आए.