ETV Bharat / city

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग, 'नहर लाओ जीवन बचाओ' यात्रा का आयोजन

author img

By

Published : May 15, 2022, 4:30 PM IST

जयपुर के विराटनगर में भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (Eastern Rajasthan Canal Project) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर यात्रा का आयोजन किया है. यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और सर्व समाज के लोग शामिल हुए.

Eastern Rajasthan Canal Project
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना

विराटनगर (जयपुर). भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (Eastern Rajasthan Canal Project) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर, जिला अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में यात्रा का आयोजन किया है. यात्रा का आयोजन विराटनगर क्षेत्र के प्रागपुरा कस्बे से प्रारंभ होकर पावटा, बावड़ी, बड़नगर, तुलसीपुरा, ठीकरिया सहित ग्रामीण क्षेत्र से होकर विराटनगर तक आयोजित किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और सर्व समाज के लोग शामिल हुए.

वार्ता में जिला अध्यक्ष अजीत यादव ने बताया कि राजस्थान में पेयजल समस्या भीषण रूप ले चुकी (Nahar Lao Jeevan Bachao Yatra in Rajasthan) है. राजस्थान को बंजर और रेगिस्तानी इलाका बनने से रोकने के लिए नहरी परियोजना का लागू होना बेहद आवश्यक है. पूर्वी राजस्थान में पिछले 25 वर्षों से नदी परियोजना लागू करने की मांग उठ रही है. यात्रा का उद्देश्य 13 जिलों के तीन करोड़ ग्रामीणों की मांग को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाना है. सरकार आमजन की मांग पूरी करें, जिससे नेहरों के माध्यम से इलाके में पानी पहुंचाया जा सके.

'नहर लाओ जीवन बचाओ' यात्रा का आयोजन

पढ़ें. नहर परियोजना पर सियासत: राजस्थान के सांसद ही जल शक्ति मंत्री फिर भी ERCP को नहीं मिल रहा नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा- गहलोत

कार्यक्रम में युवा जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप देवा ने बताया कि हमें आने वाली नस्ल और फसल, दोनों को बचाने के लिए पानी की आवश्यकता है. बिना पानी के जीवन संभव नहीं है, और न ही खेती करना. भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम मीणा ने बताया कि 'नहर लाओ जीवन बचाओ' यात्रा के अंतर्गत 18 मई को जयपुर में राज्यपाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर, योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग करेंगे. आयोजित यात्रा में विक्रम मीणा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा, अजीत यादव जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण किसान यूनियन, कुलदीप जाट प्रदेश अध्यक्ष युवा जाट महासभा, ओम प्रकाश चौधरी नेशनल कोऑर्डिनेटर किसान मोर्चा सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी युवा और किसान नेता उपस्थित रहे.

विराटनगर (जयपुर). भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (Eastern Rajasthan Canal Project) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर, जिला अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में यात्रा का आयोजन किया है. यात्रा का आयोजन विराटनगर क्षेत्र के प्रागपुरा कस्बे से प्रारंभ होकर पावटा, बावड़ी, बड़नगर, तुलसीपुरा, ठीकरिया सहित ग्रामीण क्षेत्र से होकर विराटनगर तक आयोजित किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और सर्व समाज के लोग शामिल हुए.

वार्ता में जिला अध्यक्ष अजीत यादव ने बताया कि राजस्थान में पेयजल समस्या भीषण रूप ले चुकी (Nahar Lao Jeevan Bachao Yatra in Rajasthan) है. राजस्थान को बंजर और रेगिस्तानी इलाका बनने से रोकने के लिए नहरी परियोजना का लागू होना बेहद आवश्यक है. पूर्वी राजस्थान में पिछले 25 वर्षों से नदी परियोजना लागू करने की मांग उठ रही है. यात्रा का उद्देश्य 13 जिलों के तीन करोड़ ग्रामीणों की मांग को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाना है. सरकार आमजन की मांग पूरी करें, जिससे नेहरों के माध्यम से इलाके में पानी पहुंचाया जा सके.

'नहर लाओ जीवन बचाओ' यात्रा का आयोजन

पढ़ें. नहर परियोजना पर सियासत: राजस्थान के सांसद ही जल शक्ति मंत्री फिर भी ERCP को नहीं मिल रहा नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा- गहलोत

कार्यक्रम में युवा जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप देवा ने बताया कि हमें आने वाली नस्ल और फसल, दोनों को बचाने के लिए पानी की आवश्यकता है. बिना पानी के जीवन संभव नहीं है, और न ही खेती करना. भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम मीणा ने बताया कि 'नहर लाओ जीवन बचाओ' यात्रा के अंतर्गत 18 मई को जयपुर में राज्यपाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर, योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग करेंगे. आयोजित यात्रा में विक्रम मीणा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा, अजीत यादव जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण किसान यूनियन, कुलदीप जाट प्रदेश अध्यक्ष युवा जाट महासभा, ओम प्रकाश चौधरी नेशनल कोऑर्डिनेटर किसान मोर्चा सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी युवा और किसान नेता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.