ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से की मुलाकात, नागौर के विकास कार्यों पर की चर्चा - हनुमान बेनीवाल ने प्रमोद जैन भाया से की मुलाकात

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को प्रदेश के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से मिले. इस दौरान उन्होंने एक दर्जन सड़कों की स्वीकृति के प्रस्ताव दिए.

हनुमान बेनीवाल ने प्रमोद जैन भाया से की मुलाकात, Hanuman Beniwal met Pramod Jain Bhaya
हनुमान बेनीवाल ने प्रमोद जैन भाया से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:27 PM IST

जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नागौर जिले के विकास कार्यों के मुद्दों पर चर्चा की.

सांसद ने कहा कि नागौर जिला राज्य सरकार को अरबों रुपए का खनन राजस्व देता है. ऐसे में सरकार को खनन प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों सहित अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाने की जरूरत है. बेनीवाल ने मंत्री भाया को नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र में लालाप से जोगीमगरा होते हुए माणकपुर तक और मेड़ता पंचायत समिति के ढावा से नोखा चांदावता-रोल-चांदावता-हरसौलाव सड़क और खींवसर क्षेत्र में चावण्डिया से माडपुरा तक सड़क सहित जायल, मेड़ता और मकराना और जिले के अन्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में एक दर्जन सडकों की स्वीकृती के प्रस्ताव दिए.

पढे़- कोविड-19 वैक्सीन लगवाने SMS पहुंची वसुंधरा राजे, कोरोना मैनेजमेंट को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ

जिस पर मंत्री भाया ने सांसद बेनीवाल को इन कार्यों की स्वीकृती के लिए आश्वस्त किया. हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले सुजनागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांडवा में होने वाली युवा आक्रोश किसान रैली में भाग लेंगे. पार्टी की ओर से जारी प्रेस बयानों में बताया गया कि केंद्र की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में, विजिलेंस की ओर से गलत रूप से भरी गई वीसीआर, समय पर सिंगल फेज बिजली नहीं देने से आम जन को हो रही समस्या, किसानों की कर्ज माफी मुद्दों को लेकर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.

जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नागौर जिले के विकास कार्यों के मुद्दों पर चर्चा की.

सांसद ने कहा कि नागौर जिला राज्य सरकार को अरबों रुपए का खनन राजस्व देता है. ऐसे में सरकार को खनन प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों सहित अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाने की जरूरत है. बेनीवाल ने मंत्री भाया को नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र में लालाप से जोगीमगरा होते हुए माणकपुर तक और मेड़ता पंचायत समिति के ढावा से नोखा चांदावता-रोल-चांदावता-हरसौलाव सड़क और खींवसर क्षेत्र में चावण्डिया से माडपुरा तक सड़क सहित जायल, मेड़ता और मकराना और जिले के अन्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में एक दर्जन सडकों की स्वीकृती के प्रस्ताव दिए.

पढे़- कोविड-19 वैक्सीन लगवाने SMS पहुंची वसुंधरा राजे, कोरोना मैनेजमेंट को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ

जिस पर मंत्री भाया ने सांसद बेनीवाल को इन कार्यों की स्वीकृती के लिए आश्वस्त किया. हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले सुजनागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांडवा में होने वाली युवा आक्रोश किसान रैली में भाग लेंगे. पार्टी की ओर से जारी प्रेस बयानों में बताया गया कि केंद्र की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में, विजिलेंस की ओर से गलत रूप से भरी गई वीसीआर, समय पर सिंगल फेज बिजली नहीं देने से आम जन को हो रही समस्या, किसानों की कर्ज माफी मुद्दों को लेकर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.