जयपुर. राजधानी में आरएसएस की विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गुरुवार को रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव में आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान इंद्रेश कुमार ने जम्मु कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A और ट्रिपल तलाक खत्म किये जाने के फैसले से मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.
बता दें कि महिलाओं ने राखी बांधकर ट्रिपल तलाक बिल का स्वागत किया और देश में आपसी भाईचारे का पैगाम दिया. वहां मौजूद लोगों ने प्रण लिया है कि धर्मों के नाम पर फसाद नहीं बल्कि भाईचारा लाएंगे. इंद्रेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन के उत्सव को हमने 7 वर्ष पहले सभी लोगों को एक साथ लेकर मनाने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि आज कुछ नेता समाज को राजनीतिक और धार्मिक आधार में बांट देते हैं.
यह भी पढ़ें : तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद होंगे चिदंबरम, मिलेंगी यह सुविधाएं
आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन एकमात्र ऐसा उत्सव है, जो मानवता का उत्सव है. उन्होंने लोगों से पेड़ लगाएं, जल संरक्षण करे और गंदगी साफ करने की अपील भी की . बता दें कि इस कार्यक्रम में हर वर्ग से लोग नजर आए.