जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने और मृतक के भाई द्वारा 2 महीने बाद शुक्रवार रात लिव-इन पार्टनर महिला पर हत्या करने का आरोप लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया (murder case filed against live in partner) है.
झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश शर्मा नाम का युवक पिछले 10 महीने से बबली नाम की महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था. 16 जुलाई को लिव-इन पार्टनर बबली ने ओम प्रकाश के भाई राजूलाल को फोन कर बताया कि ओम प्रकाश की तबीयत खराब है और वह उल्टियां कर रहा है. जिस पर राजूलाल ने अपने एक मित्र के साथ ओम प्रकाश के किराए के मकान पर पहुंच उसे गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां 17 जुलाई को इलाज के दौरान ओम प्रकाश की मौत हो गई. वहीं उसकी लिव-इन पार्टनर बबली मकान से फरार हो गई. ना तो वह ओमप्रकाश को देखने अस्पताल पहुंची और ना ही उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुई.
पढ़ें: झालावाड़: प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों में सड़क पर हुआ हाई वॉल्टेज ड्रामा
पुलिस ने किया फोन तो हुई फरार: ओम प्रकाश के अस्पताल में भर्ती होने पर जब एसएमएस चौकी से पुलिस ने बबली को फोन किया तो उसके बाद वह अपना फोन स्विच ऑफ करके फरार हो गई. मृतक के क्रिया कर्म से फ्री होने के बाद जब मृतक के भाई ने अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता चला कि बबली पहले से शादीशुदा है. जिसके दो बच्चे हैं और उसका पति भी जीवित है. मृतक के दोस्तों से बातचीत के बाद मृतक के भाई राजूलाल को यह बात पता चली कि मृतक कई दिनों से परेशान था. बबली उससे हर महीने 25-30 हजार रुपए ले लेती थी और उसपर मकान दिलाने का दबाव बना रही थी.
पढ़ें: प्रेमी की हत्या के बाद विवाहित प्रेमिका ने किया आत्महत्या का प्रयास
मृतक को उसकी मौत से कुछ दिन पहले ही बबली के शादीशुदा होने और उसके बच्चे व पति के होने की बात पता चली थी. साथ ही मृतक को बबली के अन्य आदमियों के साथ संबंध होने की बात भी पता चल गई थी. जिस पर बबली ने मृतक को जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं मृतक की जिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, उसे देख कर पुलिस भी बबली पर हत्या करने का शक जाहिर कर रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बबली की तलाश करना शुरू किया है.