जयपुर. स्वायत्त शासन भवन में प्रदेश के सभी 196 निकाय प्रमुखों के लिए वर्ग वार और महिला वर्ग के आरक्षण के निर्धारण के लिए रविवार को लॉटरी निकाली गई. लॉटरी में अनुसूचित जाति की 30, अनुसूचित जनजाति के 6 सीटों को आरक्षित करते हुए लॉटरी निकाली गई. जबकि ओबीसी के लिए आरक्षण संभाग वार किया गया.
सभी संभाग में ओबीसी के लिए 21% सीट आरक्षित की गई है. जबकि नियमों की पालना करते हुए सभी वर्गों में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटों पर लॉटरी निकाली गई. इस प्रक्रिया में किसी भी निकाय में रिजर्व सीट रिपीट ना हो, इसके लिए बीते दो बार के निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रक्रिया पूरी की गई.
ये भी पढ़ें: कुछ भी कर ले गहलोत सरकार...निकाय चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी : अरुण चतुर्वेदी
संभागवार सीटों का लेखाजोखा-
अजमेर संभाग
कुल निकाय-32
एससी-4
ओबीसी-7 इनमें से महिला ओबीसी-02
सामान्य-21 इनमें से महिला सामान्य-07
बीकानेर संभाग
कुल निकाय-30
एससी-4
ओबीसी-06 इनमें से महिला ओबीसी-02
सामान्य-20 इनमें से महिला सामान्य-07
जयपुर संभाग
कुल निकाय-47
एससी-05
ओबीसी-10 इनमें से महिला ओबीसी-03
सामान्य-32 इनमें से महिला सामान्य-11
पढ़ेंः उप चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आर्थिक पिछड़े स्वर्ण आरक्षण के लिए जारी की राहत की अधिसूचना
जोधपुर संभाग
कुल निकाय-26
एससी-03
एसटी-01
ओबीसी-05 इनमें से महिला ओबीसी-02
सामान्य-17 इनमें से महिला सामान्य -06
कोटा संभाग
कुल निकाय-21
एससी-06
ओबीसी-04 इनमें से महिला ओबीसी -01
सामान्य-11 इनमें से महिला सामान्य-04
उदयपुर संभाग
कुल निकाय-22
एससी-01
एसटी-05
ओबीसी-05 इनमें से महिला ओबीसी-02
सामान्य-11 इनमें से महिला सामान्य -04
पढ़ेंः इलाज के लिए मुंबई जाने वालों को राजस्थान भवन में रियायती दरों पर मिलेगी आवास सुविधा
भरतपुर संभाग
कुल निकाय-18
एससी-07
ओबीसी-02 इनमें से महिला ओबीसी-01
सामान्य-09 इनमें से महिला सामान्य-03
वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने लॉटरी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए है. सीपीआईएम के प्रतिनिधियों ने पार्टी प्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए लॉटरी प्रक्रिया का बायकाट किया. वहीं बीजेपी प्रतिनिधि भी लॉटरी प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए.