जयपुर. भरतपुर में डॉक्टर दंपती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले के बाद आए तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के कर्मों के फलों से जुड़े विवाद पर सियासत गरमा गई है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जोधपुर संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच ने मंत्री के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब मंत्री जी कर्मों के फलों पर विश्वास करते हैं तो फिर कोर्ट कचहरी को बंद कर देना चाहिए.
मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा था कि सबको अपने कर्मों का फल मिलता है. जो अपराध करेगा उसे सजा भी मिलेगी. दंपती की हत्या को लेकर आए इस बयान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि मंत्री सुभाष गर्ग जी कर्मों के फल पर विश्वास करते हैं,अपराध पर नहीं.
दाधीच ने कहा कि सरेआम बाजार में किसी को गोली मार दें और आप उसे कर्म का फल बता रहे हो तो फिर राजस्थान में जिन्होंने दुष्कर्म किया है उनको भी गोली मरवा दो, उनको भी अपने कर्मों का फल मिल जाएगा और आपकी सरकार की वाहवाही हो जाएगी. दाधीच ने कहा कि फिर तो मंत्री के हिसाब से कोर्ट कचहरी किसी की आवश्यकता नहीं है.
बाड़मेर CMHO कार्यालय में भाजपा नेताओं का हंगामा
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पर आरोप लगाया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता और चुनिंदा लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी को लेकर रविवार देर शाम बवाल खड़ा हो गया और बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने सीएमएचओ कार्यालय के अंदर घुस कर धरना शुरू कर दिया.
बाड़मेर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि रविवार को बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर लगातार सूचनाएं सार्वजनिक की जाती है. आज भी तीन जगहों पर टीकाकरण को लेकर जानकारी दी गई थी, लेकिन अचानक से ही उनके वार्ड में गर्ल्स स्कूल में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया. ऐसे में उनका आरोप है कि वार्ड में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया और पार्षद तक को इसकी भनक नहीं लगी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ चुनिंदा लोगों के टीकाकारण किए गए. ऐसे में टीकाकरण में इस तरह से कांग्रेसीकरण और भेदभाव किया जा रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि यह आरोप पूरी तरीके से बेबुनियाद है. 500 लोगों के टीके लगाए गए और इसमें किसी भी तरीके से राजनीति नहीं हुई. करीब 2 घंटे तक बीजेपी के कार्यकर्ता सीएमएचओ कार्यालय के अंदर जबरदस्त तरीके से बवाल खड़ा कर दिया.