ETV Bharat / city

मंत्री सुभाष गर्ग कर्मों के फलों पर विश्वास करते हैं तो फिर कोर्ट-कचहरी की क्या आवश्यकता: मुकेश दाधीच

author img

By

Published : May 31, 2021, 1:27 AM IST

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के बयान पर सियासत गरमा गई है. रविवार को भाजपा नेता मुकेश दाधीच ने कहा कि मंत्री सुभाष गर्ग कर्मों के फलों पर विश्वास करते हैं तो फिर कोर्ट कचहरी की क्या आवश्यकता.

Rajasthan BJP,  Jaipur News
डॉक्टर दंपती की हत्या

जयपुर. भरतपुर में डॉक्टर दंपती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले के बाद आए तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के कर्मों के फलों से जुड़े विवाद पर सियासत गरमा गई है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जोधपुर संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच ने मंत्री के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब मंत्री जी कर्मों के फलों पर विश्वास करते हैं तो फिर कोर्ट कचहरी को बंद कर देना चाहिए.

पढ़ें- टोंक की नगर फोर्ट, सवाई माधोपुर की मित्रपुरा और नागौर की सांजू तहसील में क्रमोन्नत, CM Gehlot ने दी स्वीकृति

मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा था कि सबको अपने कर्मों का फल मिलता है. जो अपराध करेगा उसे सजा भी मिलेगी. दंपती की हत्या को लेकर आए इस बयान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि मंत्री सुभाष गर्ग जी कर्मों के फल पर विश्वास करते हैं,अपराध पर नहीं.

दाधीच ने कहा कि सरेआम बाजार में किसी को गोली मार दें और आप उसे कर्म का फल बता रहे हो तो फिर राजस्थान में जिन्होंने दुष्कर्म किया है उनको भी गोली मरवा दो, उनको भी अपने कर्मों का फल मिल जाएगा और आपकी सरकार की वाहवाही हो जाएगी. दाधीच ने कहा कि फिर तो मंत्री के हिसाब से कोर्ट कचहरी किसी की आवश्यकता नहीं है.

बाड़मेर CMHO कार्यालय में भाजपा नेताओं का हंगामा

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पर आरोप लगाया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता और चुनिंदा लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी को लेकर रविवार देर शाम बवाल खड़ा हो गया और बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने सीएमएचओ कार्यालय के अंदर घुस कर धरना शुरू कर दिया.

Rajasthan BJP,  Jaipur News
भाजपा नेताओं ने दिया धरना

बाड़मेर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि रविवार को बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर लगातार सूचनाएं सार्वजनिक की जाती है. आज भी तीन जगहों पर टीकाकरण को लेकर जानकारी दी गई थी, लेकिन अचानक से ही उनके वार्ड में गर्ल्स स्कूल में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया. ऐसे में उनका आरोप है कि वार्ड में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया और पार्षद तक को इसकी भनक नहीं लगी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ चुनिंदा लोगों के टीकाकारण किए गए. ऐसे में टीकाकरण में इस तरह से कांग्रेसीकरण और भेदभाव किया जा रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि यह आरोप पूरी तरीके से बेबुनियाद है. 500 लोगों के टीके लगाए गए और इसमें किसी भी तरीके से राजनीति नहीं हुई. करीब 2 घंटे तक बीजेपी के कार्यकर्ता सीएमएचओ कार्यालय के अंदर जबरदस्त तरीके से बवाल खड़ा कर दिया.

जयपुर. भरतपुर में डॉक्टर दंपती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले के बाद आए तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के कर्मों के फलों से जुड़े विवाद पर सियासत गरमा गई है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जोधपुर संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच ने मंत्री के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब मंत्री जी कर्मों के फलों पर विश्वास करते हैं तो फिर कोर्ट कचहरी को बंद कर देना चाहिए.

पढ़ें- टोंक की नगर फोर्ट, सवाई माधोपुर की मित्रपुरा और नागौर की सांजू तहसील में क्रमोन्नत, CM Gehlot ने दी स्वीकृति

मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा था कि सबको अपने कर्मों का फल मिलता है. जो अपराध करेगा उसे सजा भी मिलेगी. दंपती की हत्या को लेकर आए इस बयान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि मंत्री सुभाष गर्ग जी कर्मों के फल पर विश्वास करते हैं,अपराध पर नहीं.

दाधीच ने कहा कि सरेआम बाजार में किसी को गोली मार दें और आप उसे कर्म का फल बता रहे हो तो फिर राजस्थान में जिन्होंने दुष्कर्म किया है उनको भी गोली मरवा दो, उनको भी अपने कर्मों का फल मिल जाएगा और आपकी सरकार की वाहवाही हो जाएगी. दाधीच ने कहा कि फिर तो मंत्री के हिसाब से कोर्ट कचहरी किसी की आवश्यकता नहीं है.

बाड़मेर CMHO कार्यालय में भाजपा नेताओं का हंगामा

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पर आरोप लगाया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता और चुनिंदा लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी को लेकर रविवार देर शाम बवाल खड़ा हो गया और बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने सीएमएचओ कार्यालय के अंदर घुस कर धरना शुरू कर दिया.

Rajasthan BJP,  Jaipur News
भाजपा नेताओं ने दिया धरना

बाड़मेर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि रविवार को बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर लगातार सूचनाएं सार्वजनिक की जाती है. आज भी तीन जगहों पर टीकाकरण को लेकर जानकारी दी गई थी, लेकिन अचानक से ही उनके वार्ड में गर्ल्स स्कूल में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया. ऐसे में उनका आरोप है कि वार्ड में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया और पार्षद तक को इसकी भनक नहीं लगी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ चुनिंदा लोगों के टीकाकारण किए गए. ऐसे में टीकाकरण में इस तरह से कांग्रेसीकरण और भेदभाव किया जा रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि यह आरोप पूरी तरीके से बेबुनियाद है. 500 लोगों के टीके लगाए गए और इसमें किसी भी तरीके से राजनीति नहीं हुई. करीब 2 घंटे तक बीजेपी के कार्यकर्ता सीएमएचओ कार्यालय के अंदर जबरदस्त तरीके से बवाल खड़ा कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.