ETV Bharat / city

लाखों रुपये की ATM लूट का पर्दाफाश, कश्मीरी युवक सहित 2 अन्य शातिर गिरफ्तार

राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 22 जून की देर रात गार्ड को बंधक बनाकर करीब 24 लाख रुपये लूट लिए थे.

Kashmiri youth arrested, ATM robbery gang arrested
लाखों रुपये की ATM लूट का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुहाना इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम में हुई लूट का खुलासा हो गया है. मुहाना थाना पुलिस ने एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गैंग से जुड़े 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पहले भी हरियाणा में गोल्ड लोन के कंपनी से हथियारों की नोंक पर डकैती कर 30 किलो सोना और लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

लाखों रुपये की ATM लूट का पर्दाफाश

जयपुर के धोलाई इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश के नाम देवेंद्र, रंजन कुमार और अब्दुल वहीद हैं. मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 जून को देर रात बदमाशों ने धोलाई गांव में बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर से ATM मशीन को काटकर करीब 24 लाख रुपये उड़ा ले गए.

पढ़ें- क्रूड ऑयल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, SP ने दी ये बड़ी जानकारी

एटीएम लूट की वारदात के बाद मुहाना थाना पुलिस के साथ ही डीएसपी साउथ और सीएसटी टीमों ने इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले और वारदात में प्रयुक्त एक कार को चिन्हित किया. पुलिस ने तमाम साक्ष्य जुटाते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से गैस कटर सहित अन्य औजार भी बरामद किए हैं.

पुलिस की मानें तो इस वारदात में शामिल देवेंद्र इससे पहले 2017 में गुड़गांव में एक गोल्ड लोन कंपनी में हथियारों की नोक पर 30 किलो सोना और 8 लाख रुपये की नकदी लूटने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, इलाके में रह रहे कश्मीरी युवक अब्दुल वहीद ने एटीएम की रेकी कर इस गिरोह को सूचनाएं मुहैया कराई थी.

जयपुर. राजधानी के मुहाना इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम में हुई लूट का खुलासा हो गया है. मुहाना थाना पुलिस ने एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गैंग से जुड़े 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पहले भी हरियाणा में गोल्ड लोन के कंपनी से हथियारों की नोंक पर डकैती कर 30 किलो सोना और लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

लाखों रुपये की ATM लूट का पर्दाफाश

जयपुर के धोलाई इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश के नाम देवेंद्र, रंजन कुमार और अब्दुल वहीद हैं. मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 जून को देर रात बदमाशों ने धोलाई गांव में बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर से ATM मशीन को काटकर करीब 24 लाख रुपये उड़ा ले गए.

पढ़ें- क्रूड ऑयल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, SP ने दी ये बड़ी जानकारी

एटीएम लूट की वारदात के बाद मुहाना थाना पुलिस के साथ ही डीएसपी साउथ और सीएसटी टीमों ने इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले और वारदात में प्रयुक्त एक कार को चिन्हित किया. पुलिस ने तमाम साक्ष्य जुटाते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से गैस कटर सहित अन्य औजार भी बरामद किए हैं.

पुलिस की मानें तो इस वारदात में शामिल देवेंद्र इससे पहले 2017 में गुड़गांव में एक गोल्ड लोन कंपनी में हथियारों की नोक पर 30 किलो सोना और 8 लाख रुपये की नकदी लूटने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, इलाके में रह रहे कश्मीरी युवक अब्दुल वहीद ने एटीएम की रेकी कर इस गिरोह को सूचनाएं मुहैया कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.