ETV Bharat / city

Rajasthan In Parliament Today: सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में जयपुर की पेयजल समस्या का उठाया मुद्दा - MP Ramcharan Bohra raised the issue of drinking water problem

सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में शहरी जल मिशन के अंतर्गत 2.87 लाख करोड़ रुपये का बजट आंवटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया और जयपुर की पेयजल समस्या का मुद्दा उठाते हुए विशेष पेयजल योजना बनाने और अतिरिक्त राशि आवंटन करने की मांग की.

Lok Sabha proceedings, सांसद रामचरण बोहरा
सांसद रामचरण बोहरा
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:03 PM IST

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में शहरी जल मिशन के अंतर्गत 2.87 लाख करोड़ रुपये का बजट आंवटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया और जयपुर की पेयजल समस्या का मुद्दा उठाते हुए विशेष पेयजल योजना बनाने और अतिरिक्त राशि आवंटन करने की मांग की.

सांसद बोहरा ने सदन में जयपुर की पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जयपुर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा और जयपुर जिले में 19 विधानसभा क्षेत्र हैं. जयपुर का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिससे यहां पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है. प्राचीन समय से रामगढ़ बांध जयपुर का प्रमुख पेजयल स्त्रोत रहा है, लेकिन अतिक्रमण का शिकार होने के कारण यह बांध अपनी पहचान खोने के कगार पर है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan In Parliament Today: बाबा बालकनाथ ने संसद में कहा- फोन का नया वर्जन आते ही पुराने मोबाइल हाे जाते हैं खराब, होनी चाहिए जांच

सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुर की लगातार बढ़ती जनसंख्या और तेजी से बढ़ती आवासीय काॅलोनियों के कारण कई क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. जयपुर की सबसे बड़ी आवासीय योजना पृथ्वीराज नगर में गम्भीर पेयजल संकट है, साथ ही जयपुर संसदीय क्षेत्र में स्थित अजमेर रोड़, सिरसी रेाड़, सांगानेर, जगतपुरा, आगरा रोड, आमेर रोड औक सीकर रोड सहित अन्य इलाकों में लगभग 2500 मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में लगभग 8 वर्ष से गम्भीर पेयजल संकट है, इनमें आज भी पेयजल कनेक्शन नहीं होने के कारण यहां के निवासी पेयजल के लिए निजी पेयजल प्रदाताओं औक टैंकरो पर निर्भर हैं.

सांसद बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुए सदन के माध्यम से जल शक्ति मंत्री से विशेष पेयजल योजना बनाकर अतिरिक्त राशि आंवटित करने की मांग की है, ताकि जयपुरवासियों की पेयजल समस्या का समाधान हो सके.

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में शहरी जल मिशन के अंतर्गत 2.87 लाख करोड़ रुपये का बजट आंवटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया और जयपुर की पेयजल समस्या का मुद्दा उठाते हुए विशेष पेयजल योजना बनाने और अतिरिक्त राशि आवंटन करने की मांग की.

सांसद बोहरा ने सदन में जयपुर की पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जयपुर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा और जयपुर जिले में 19 विधानसभा क्षेत्र हैं. जयपुर का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिससे यहां पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है. प्राचीन समय से रामगढ़ बांध जयपुर का प्रमुख पेजयल स्त्रोत रहा है, लेकिन अतिक्रमण का शिकार होने के कारण यह बांध अपनी पहचान खोने के कगार पर है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan In Parliament Today: बाबा बालकनाथ ने संसद में कहा- फोन का नया वर्जन आते ही पुराने मोबाइल हाे जाते हैं खराब, होनी चाहिए जांच

सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुर की लगातार बढ़ती जनसंख्या और तेजी से बढ़ती आवासीय काॅलोनियों के कारण कई क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. जयपुर की सबसे बड़ी आवासीय योजना पृथ्वीराज नगर में गम्भीर पेयजल संकट है, साथ ही जयपुर संसदीय क्षेत्र में स्थित अजमेर रोड़, सिरसी रेाड़, सांगानेर, जगतपुरा, आगरा रोड, आमेर रोड औक सीकर रोड सहित अन्य इलाकों में लगभग 2500 मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में लगभग 8 वर्ष से गम्भीर पेयजल संकट है, इनमें आज भी पेयजल कनेक्शन नहीं होने के कारण यहां के निवासी पेयजल के लिए निजी पेयजल प्रदाताओं औक टैंकरो पर निर्भर हैं.

सांसद बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुए सदन के माध्यम से जल शक्ति मंत्री से विशेष पेयजल योजना बनाकर अतिरिक्त राशि आंवटित करने की मांग की है, ताकि जयपुरवासियों की पेयजल समस्या का समाधान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.