जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए दिल्ली से जयपुर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सदन का ध्यान आकर्षित किया.
सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुर पर्यटन का प्रमुख केन्द्र है, जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों का हर दिन आना जाना रहता है. जयपुर में कई औद्योगिक ईकाइयां स्थापित हैं, जिनमें मुख्य रूप से हस्तशिल्प, रंगाई-छपाई, मूर्तिकला, हीरा-जवाहरात (रत्न-व्यवसाय) हैं. अपने उत्पादों के लिए प्रचार-प्रसार, प्रदर्शनी लगाने और निर्यात के लिए उद्यमियों को विश्व के अनेक देशों में आवागमन करना पड़ता है. आवागमन के लिए समय की बचत को देखते हुए वायु मार्ग से बार बार दिल्ली आना पड़ता है.
सांसद बोहरा ने कहा कि अगर दिल्ली से जयपुर के लिए बुलेट ट्रेन प्रारम्भ की जाती है, तो देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों, हस्तशिल्पकर्मियों, हीरा-जवाहरात और रंगाई-छपाई से जुड़े उद्यमियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.