जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने प्रधानमंत्री के आव्हान पर जयपुर स्थित केन्द्रीय शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया. विद्यालय क्रमांक 01, 03 और 05 में सघन पौधारोपण कर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया. सांसद बोहरा ने वृक्षमित्रों को उनकी सुरक्षा और देखभाल का संकल्प भी दिलाया, ताकि भविष्य में इन वृक्षों की उचित देखभाल होने से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रदुषण मुक्त वातावरण का लाभ मिल सके.
सांसद बोहरा ने केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कार्मिकों से आग्रह किया कि हमें वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए, ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण में रहने और खेलते समय प्रदूषण मुक्त हवा मिल सके. बोहरा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में हमारा नैतिक दायित्व है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करें, ताकि जीव-जन्तुओं और मानव की रक्षा के लिए पर्यावरण में जीवनदायनी गैसों का संतुलन बना रहे.
पढ़ें- पायलट गुट से भंवरलाल शर्मा की वापसी, सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद बोले- हुई सुलह
सांसद बोहरा 20 जुलाई 2020 यानी हरियाली अमावस्या से जयपुर संसदीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के अति. उपायुक्त मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, राजेश कंथारिया, राजेन्द्र भूरिया सहित केन्द्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.