ETV Bharat / city

किसान से कोई प्यार नहीं, जहां कांग्रेस सरकार वहां किसानों पर ध्यान नहीं, यही कांग्रेस नीति- कर्नल राज्यवर्धन - राजस्थान सरकार

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने श्रीगंगानगर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी पर तीखा कटाक्ष किया है.

Rajyavardhan Singh Rathore spoke verbally attack on Gehlot government
सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर बोला जुबानी हमला
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:21 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा के बाद देश भर में किसानों के मामले में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर भाजपा और योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला. तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश के गंगानगर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया है.

मंगलवार को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रीगंगानगर क्षेत्र में अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहें किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने की घटना घोर निंदनीय है. यह घटना दर्शाती है कि एक तरफ तो कांग्रेस देशभर में किसानों का हितैषी बनने का ढोंग कर रही है. वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपना हक मांगने वाले किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है.

पढ़ें. हमें सचिन पायलट की जरूरत नहीं, भाजपा अपने दम पर राजस्थान की सत्ता पाने में सक्षम : पूनिया

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने फसलों के लिए किसानों को दिए जाने वाले पानी के नियम बदल दिए, इस कारण किसानों को कुछ दिनों के अंतराल में मिलने वाला पानी अब 32 से 35 दिनों में मिल रहा है. इस कारण किसान सरकार से फसलों के लिए पानी और धान की सरकारी खरीद की मांग कर रहें हैं. केन्द्र सरकार किसानों की ये दोनों मांगे मानने को तैयार है. लेकिन कांग्रेस को किसानों से न तो किसी प्रकार की हमदर्दी है और न ही उन पर ध्यान है. वह तो देशभर में किसानों से सहानुभूति दिखाने का ढोंग कर अपना स्वार्थ साधने की राजनीति कर रही है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करने के लिए न तो अपने किसी मंत्री को भेजा और न ही उन्हें मनाने के प्रयास किए. किसानों को कानून हाथ में लेने के लिए मजबूर किया गया और पुलिस की ओर से किसानों पर लाठीचार्ज करवाया गया. यह पूरी तरह अनुचित है.

जयपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा के बाद देश भर में किसानों के मामले में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर भाजपा और योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला. तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश के गंगानगर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया है.

मंगलवार को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रीगंगानगर क्षेत्र में अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहें किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने की घटना घोर निंदनीय है. यह घटना दर्शाती है कि एक तरफ तो कांग्रेस देशभर में किसानों का हितैषी बनने का ढोंग कर रही है. वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपना हक मांगने वाले किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है.

पढ़ें. हमें सचिन पायलट की जरूरत नहीं, भाजपा अपने दम पर राजस्थान की सत्ता पाने में सक्षम : पूनिया

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने फसलों के लिए किसानों को दिए जाने वाले पानी के नियम बदल दिए, इस कारण किसानों को कुछ दिनों के अंतराल में मिलने वाला पानी अब 32 से 35 दिनों में मिल रहा है. इस कारण किसान सरकार से फसलों के लिए पानी और धान की सरकारी खरीद की मांग कर रहें हैं. केन्द्र सरकार किसानों की ये दोनों मांगे मानने को तैयार है. लेकिन कांग्रेस को किसानों से न तो किसी प्रकार की हमदर्दी है और न ही उन पर ध्यान है. वह तो देशभर में किसानों से सहानुभूति दिखाने का ढोंग कर अपना स्वार्थ साधने की राजनीति कर रही है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करने के लिए न तो अपने किसी मंत्री को भेजा और न ही उन्हें मनाने के प्रयास किए. किसानों को कानून हाथ में लेने के लिए मजबूर किया गया और पुलिस की ओर से किसानों पर लाठीचार्ज करवाया गया. यह पूरी तरह अनुचित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.