ETV Bharat / city

Meena targets Gehlot government : LDC ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला प्रशंसनीय -किरोड़ी मीणा - kirori lal Meena targets Gehlot government on Paper leaks

हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने LDC ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया था. कोर्ट के इस निर्णय का भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत करते हुए इससे प्रशंसनीय बताया (Meena targets Gehlot government) है. इसी के साथ मीणा ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना भी साधा.

Meena targets Gehlot government
LDC ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा रद्द करने का कोर्ट का फैसला प्रशंसनीय
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:32 AM IST

जयपुर. प्रदेश में भर्ती परीक्षा में धांधली अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने LDC ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द कर (Rajasthan Highcourt Court Cancelled LDC Grade 2 enterence Exams) दिया था. कोर्ट के इस निर्णय का भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत करते हुए इससे प्रशंसनीय बताया है. इसी के साथ उन्होंने VDO परीक्षा और 13, 15 और 16 मई को हुई राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की पवित्रता पर सवाल उठाते हुए गहलोत सरकार पर निशाना भी साधा .

पढ़ें. REET Paper Leak Case : किरोड़ी लाल मीणा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- बड़े हाथियों को पकड़ने के लिए CBI जांच जरुरी

भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट कर अदालत के इस फैसले से प्रदेश की गहलोत सरकार को सीख लेने की नसीहत दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले डकैत सरकार की गोद में बैठे हैं (kirori lal Meena targets Gehlot government on Paper leaks) . इन डकैतों तक यह काली कमाई कांग्रेस के नेतृत्व में पहुंच रही है. उन्होंने लिखा कि सरकार एक भी परीक्षा में पवित्रता नहीं रख पाई है. जोकि उसकी विफलता है.

  • परीक्षा की शुद्धता व पवित्रता को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने LDC ग्रेड-2 भर्ती का पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी है। कोर्ट का फैसला प्रशंसनीय है पर सत्य है कि VDO व 13, 15, 16 मई को हुई राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की पवित्रता भी @ashokgehlot51 सरकार नहीं रख पाई है।1/2 pic.twitter.com/EaQyZgVED3

    — Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) June 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि इससे पहले भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. इतना ही नही उन्होंने सरकार से भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की थी.

जयपुर. प्रदेश में भर्ती परीक्षा में धांधली अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने LDC ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द कर (Rajasthan Highcourt Court Cancelled LDC Grade 2 enterence Exams) दिया था. कोर्ट के इस निर्णय का भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत करते हुए इससे प्रशंसनीय बताया है. इसी के साथ उन्होंने VDO परीक्षा और 13, 15 और 16 मई को हुई राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की पवित्रता पर सवाल उठाते हुए गहलोत सरकार पर निशाना भी साधा .

पढ़ें. REET Paper Leak Case : किरोड़ी लाल मीणा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- बड़े हाथियों को पकड़ने के लिए CBI जांच जरुरी

भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट कर अदालत के इस फैसले से प्रदेश की गहलोत सरकार को सीख लेने की नसीहत दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले डकैत सरकार की गोद में बैठे हैं (kirori lal Meena targets Gehlot government on Paper leaks) . इन डकैतों तक यह काली कमाई कांग्रेस के नेतृत्व में पहुंच रही है. उन्होंने लिखा कि सरकार एक भी परीक्षा में पवित्रता नहीं रख पाई है. जोकि उसकी विफलता है.

  • परीक्षा की शुद्धता व पवित्रता को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने LDC ग्रेड-2 भर्ती का पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी है। कोर्ट का फैसला प्रशंसनीय है पर सत्य है कि VDO व 13, 15, 16 मई को हुई राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की पवित्रता भी @ashokgehlot51 सरकार नहीं रख पाई है।1/2 pic.twitter.com/EaQyZgVED3

    — Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) June 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि इससे पहले भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. इतना ही नही उन्होंने सरकार से भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.