जयपुर. मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को एमपी से बाहर भेजने में लगी हुई है, जहां एक ओर कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया है. वहीं एमपी कांग्रेस के विधायकों को अब जयपुर भेजा गया है.
आपको बता दें कि एमपी के सभी कांग्रेस विधायकों को एयरक्राफ्ट के जरिए भोपाल से जयपुर पहुंचे हैं. इस दौरान विधायकों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम यहां पर घूमने आए हैं. विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बचेगी और मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्ण बहुमत के साथ 5 साल तक अपनी सरकार भी चलाएंगे.
इसके साथ ही विधायकों ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को भाजपा के लोग अस्थिर करना चाहते हैं , लेकिन उनकी यह चाल कभी पूरी नहीं होगी. कुछ विधायकों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस को छोड़ा है. वहीं विधायकों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जिन 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, वह भी जल्दी कांग्रेस में वापस आ जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अभी और भाजपा के लोग बीजेपी से इस्तीफा देंगे. इसके साथ ही कुछ विधायकों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही कांग्रेस और मजबूत हो गई है. वहीं एक विधायक ने ज्योतिराज सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराजाओं ने शुरू से ही धोखा दिया है. जिसके चलते ही आज एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दिया है.
पढ़ेंः MP कांग्रेस के विधायकों के लिए जयपुर के इस रिसोर्ट में बुक हुए 50 कमरे
एयरपोर्ट पहुंचे एक विधायक ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है. साथ ही कहा कि जब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा तब कमलनाथ की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी. इसके साथ ही एक विधायक से जब पूछा गया कि आज वह कितने विधायक जयपुर आये है तो उन्होंने कहा कि वह बहुमत से ज्यादा विधायक लेकर आए हैं.